बॉलीवुड स्टार रह चुके संजय कपूर और महीप कपूर की एकलौती बेटी शनाया कपूर भी अब खानदान की अगली एक्ट्रेस बनने के लिए तैयार हैं। जी हाँ…! लगातार खबरे आ रही हैं कि जल्द ही शनाया भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करती दिखाई देंगी। इन दिनों ये खबरे खूब चर्चो में फैली हुई हैं कि कैसे वो भी अपनी बहन जान्हवी कपूर जैसे बॉलीवुड में आग लगाने के लिए उतरेंगी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शनाया की बिना किसी फिल्म और ओटीटी सीरीज के ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर लोग हज़ारो की तादाद के साथ उन्हें फॉलो करते हैं। जिसके चलते उनके फैंस उन्हें बॉलीवुड फिल्मो में देखने के लिए बेकरार हुए बैठे हैं। और इसी बीच इन खबरों को और हवा देते हुए अब शनाया के ओटीटी डेब्यू की खबर सामने आई हैं। दरअसल लगातार ये खबरे हैं कि शनाया जल्द ही करण जौहर की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ से अपना ओटीटी पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। जिसके बारे में पहले भी कई बार सुना जा चूका हैं। साथ ही ये करण जौहर की फ्रेंचाइजी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का तीसरा पार्ट होगा।
ओटीटी पर कर सकती हैं अपना डेब्यू?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात करे तो, करण जौहर डिज्नी+हॉटस्टार के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर3 फिल्म फ्रेंचाइजी को अब एक वेब सीरीज में तब्दील करने की फिराक में हैं। साथ ही रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोजेक्ट पर अभी राइटिंग का काम चल रहा है। जिसमें फीमेल लीड रोल के लिए शनाया कपूर को फाइनल किया जा चूका है वहीं इसके साथ ही मेकर्स और नए चेहरों की तलाश में अभी भी जुटे हुए नज़र आ रहे हैं।
मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म से इंडस्ट्री में मारेंगी एंट्री
शनाया मल्होत्रा भले ही एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन उनके लुक्स उनका चार्म किसी देसी एक्ट्रेस से कम नहीं उनकी आये दिन शेयर की जाने वाली पिक्चेर्स में उसका तड़का साफ़ देखने को मिलता हैं। जिसके बाद अब शनाया फाइनली मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म ‘वृषभ’ से एंटरटेन इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार हैं। जिसके चलते ये फिल्म लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में शनाया के अपोजिट एक्टर रोशन मेका नजर आने वाले हैं।
इसी फिल्म से सलमा आगा की बेटी का भी होगा डेब्यू
वृषभा में भी शनाया को एक्टर रोशन मेका के अपोजिट कास्ट किया गया है जिसकी चर्चाये काफी समय से सुनने में आ रही हैं। इस ग्रैंड प्रोजेक्ट में शनाया के रोल की चर्चाये हर जगह पर की जा रही हैं। इस फिल्म में शनाया का किरदार कुछ यूँ होगा कि वो भूतकाल और वर्तमान काल की एक अहम कड़ी के रूप में सामने आती हैं। शनाया के अलावा इस फ़िल्म के ज़रिए गुज़रे ज़माने की एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी और एक पॉप गायिका के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली जाहरा एस. ख़ान भी एक पैन इंडिया कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी। जाहरा फिल्म में एक योद्धा के रूप में कई एक्शन सीन्स भी करती दिखाई देंगी।