करण जौहर ने कर दिया नई फिल्म का ऐलान, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल साथ आएंगे नज़र, Karan Johar Has Announced A New Film, Trupti Dimri And Vicky Kaushal Will Be Seen Together.
Girl in a jacket

करण जौहर ने कर दिया नई फिल्म का ऐलान, तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल साथ आएंगे नज़र

करण जौहर ले आए हैं इस साल का एक और धमाका, करण जौहर ने हाल ही में आने वाली फिल्म बैड न्युज़ की अनाउंसमेंट कर दी है, इस फिल्म में बहादुर मूवी के एक्टर विक्की कौशल और फिल्म एनिमल की भाभी 2 यानी की तृप्ति डिमरी देखने को भी मिलेंगे, इसी के साथ इस मूवी में एक्सट्रा तड़का लगाते नज़र आएंगे पंजाबी गायक और अभिनेता ऐम्मी विर्क, तीनों की मजेदार जोड़ी अभी से फैंस को एक्साइट कर रही है, विक्की कौशल का चार्मिंग अंदाज़ एम्मी का पंजाबी स्टाइल और एनिमल से नेशनल क्रश बनी तृप्ति को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

  • इस फिल्म में बहादुर मूवी के एक्टर विक्की कौशल और फिल्म एनिमल की भाभी 2 यानी की तृप्ति डिमरी देखने को भी मिलेंगे
  • विक्की कौशल का चार्मिंग अंदाज़ एम्मी का पंजाबी स्टाइल और एनिमल से नेशनल क्रश बनी तृप्ति दिखेंगे एक साथ

फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने

बता दें इस फिल्म ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और लिया मीडिया का ज्वाइंट वेंचर होने वाली है। ये फिल्म अक्षय कुमार की गुड न्यूज के मेकर्स द्वारा ही बनाई गई है। अभिनेता विक्की कौशल ने भी अपनी नई फिल्म के बारे में अपडेट देकर फैंस को उत्साहित कर दिया है। अभिनेता की इस घोषणा के बाद अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस फिल्म के नाम का ऐलान करते हुए इसका आधिकारिक मोशन पोस्टर साझा किया है।

फिल्म का नाम बैड न्यूज रखा गया है, जिसे इस साल सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। अपने  इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का ऐलान करते हुए करण ने लिखा, “सबसे मनोरंजक हंगामा के लिए तैयार हो जाइए।” इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि यह कॉमेडी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म को 19 जुलाई 2024 बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

karan johar announces bad news on social media 1710758838

भूल भूलैया 3 में तृप्ति डिमरी आएंगी नज़र

साल 2017 में ‘पोस्टर बॉयज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तृप्ति डिमरी ने ‘कला’, ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से वाहवाही लूट चुकी हैं. बुलबुल के लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था, हांलाकि, उन्हें असली पहचान एनिमस से मिली, एनिमल में जोया के किरदार में दिखीं तृप्ति, भाभी 2 के नाम से काफी फैमस हुईं, इस फिल्म के बाद उन्हें नेशनल कर्श भी कहा जाने लगा। बता दे इस फिल्म से पहले तृप्ति ने कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 फिल्म साइन की थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी फीस कई गुना बढ़ा दी है,

tripti dimri new movie is bad news announced with vicky kaushal and ammy virk produced by karan johar 2024031196757

विक्की भी अपकमिंग मूवी भी काफी चर्चा में है

बात करें विक्की कौशल की अपकिंग फिल्म की तो वो इस वक्त छावा फिल्म पर काम कर रहे, बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वे रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म संभाजी महाराज की बहादुरी, बलिदान और युद्धकालीन रणनीतियों के बारे में बात करेगी।

triptii dimri 31703661856

फिल्मों में आने से पहले तृप्ति थी यूट्यूब

वहीं बहुत कम लोग ये जानते हैं बॉलीवुड में आने से पहले तृप्ति यूट्यूब के एक कॉमेडी स्केचर्स में एक्टिंग करती थीं। उनका एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो है, जहां उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ में कॉर्तिक ऑर्यन के मोनोलॉग का फीमेल वर्जन रीक्रिएट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।