करण जौहर को सोशल मीडिया पर 'गे' कहकर किया गया ट्रोल, फिर मिला ये करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर को सोशल मीडिया पर ‘गे’ कहकर किया गया ट्रोल, फिर मिला ये करारा जवाब

करण ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। करण जौहर ने एक सोशल

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और लगभग हर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर मौजूद है। फैंस से जुड़े रहने के लिए ये एक बेहतर जरिया है जिससे सेलिब्रिटीज अपने फैंस से हर अपडेट शेयर करते है और टच में रहते है। 

1566131600 tweet5

लेकिन सोशल मीडिया पर सितारों को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है और आये दिन किसी न किसी फिल्म स्टार या सेलिब्रिटी को छोटी-बड़ी बात पर ट्रोल किया जाता है।  करण जौहर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार हुए है। 
1566131610 tweet 4

लेकिन इस बार करण ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। करण जौहर ने एक सोशल मीडिया ट्रोल पर बेहद ही व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब दिया है जिसने उनकी सेक्सुएलिटी के बारे में टिप्पणी की थी। 
1566131621 tweet 3

रविवार को इस ट्वीट में करण के लिए लिखा गया था, “करण जौहर की लाइफ पर एक मूवी बनानी चाहिए। करण जौहर : द गे।”हालांकि, अब इसे डिलीट कर दिया गया है।
1566131631 tweet
करण ने इसे री-ट्वीट करते हुए इसके जवाब में लिखा, “आप वास्तव में ऑरिजिनल जीनियस हैं! इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे? आज ट्विटर पर सबसे अनुकूल मुद्दा उठाने के लिए आपका धन्यवाद।”
1566131638 tweet 2

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं। 
1566131656 karan johar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।