करण जौहर ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप पर लगाई मुहर?, जानिए क्या बोले KJo - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप पर लगाई मुहर?, जानिए क्या बोले KJo

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी के खूब चर्चो में थी। दोनों अक्सर साथ नज़र

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव स्टोरी के खूब चर्चो में थी। सारा ने सबके सामने कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती है। जिसके बाद वो दोनों अक्सर साथ नज़र आते थे और लोगो को यही लगता था कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि इन दोनों ने कभी भी इस खबर को कन्फर्म नहीं किया। बता दे, उन्होंने इम्तियाज अली की ‘लव आज कल’ में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म की रिलीज से ठीक पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 
1657258460 header sara kartik 62ac1d300f032
एक्टर्स ने इस पर कभी कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन करण जौहर ने अब इस खबर को कन्फर्म कर दिया है कि दोनों एक्टर्स वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दे, करण कॉफी विद करण के सातवें सीजन के लिए सुर्खियों में बने हुए है। शो के पिछले सीजन के दौरान सारा अली खान ने कार्तिक को अपना क्रश बताया था।
1657258702 25karanjohar1
वही अब शो के अगले सीजन को प्रमोट करते हुए, करण ने एक बातचीत में बताया कि उनके शो ने बहुत से रिलेशनशिप से पर्दा उठाया था और इसमें सारा और कार्तिक के नाम भी शामिल थे। करण ने कहा, ‘मैंने उस दिन कृति सैनन से कहा था कि सिर्फ एक नाम बोलो! चूंकि इस काउच पर कैटरीना कैफ ने कहा था कि उन्हें लगता है कि वे विक्की कौशल के साथ अच्छी लगेंगी, फिर विक्की के साथ उनकी शादी हो गई। सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन का जिक्र किया और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी।’
1657258670 99bkbigu lead.jpg 67
वे आगे कहते हैं, ‘आलिया भट्ट ने सीजन दर सीजन रणबीर कपूर का जिक्र किया है और आज वे उनसे शादी कर चुकी हैं और उनका खूबसूरत बच्चा होने वाला है। यह शानदार बात है कि इस काउच ने वाकई में इतने सारे रिश्तों को बनाया है।’ सारा 2018 में कॉफी विद करण में दिखाई दी थीं और उन्होंने कार्तिक आर्यन के नाम का जिक्र किया था जो उन्हें आकर्षक लगे थे। 
दोनों को ‘लव आज कल’ में एक साथ कास्ट किया गया। हालांकि, एक्टर्स 2020 में अलग हो गए। तब से, शायद ही उन्होंने कभी एक-दूसरे के बारे में बात की हो। पिछले कुछ महीनों में, कार्तिक और सारा को कुछ इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ हंसते-बोलते देखा गया था। पिछले महीने, उन्होंने एक और इवेंट के रेड कार्पेट पर साथ पोज दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।