करण जौहर ने किया धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का एलान, योद्धा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण जौहर ने किया धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का एलान, योद्धा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा

अब धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का एलान हो गया है। करण ने अब फिल्म के

अभी कुछ देर पहले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। अब धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म का एलान हो गया है। खुद करण जौहर ने इसकी जानकारी दी है। करण ने अब फिल्म के शीर्षक के साथ स्टार कास्ट और कहानी की झलक पेश कर दी है। फिल्म का नाम योद्धा है और इस फिल्म में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 
1637227957 79770850 2166192993684700 5539724540541925580 n
योद्धा के फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर में एक प्लेन हवा में नीचे गिरता नजर आता है, जिसमें आग लगी है। सिद्धार्थ मोशन पोस्टर में एक प्लेन में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में सिद्धार्थ का दमदार लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है। सिद्धार्थ प्लेन के अंदर हाथ में बंदूक लिए फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ का लुक देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि योद्धा में उनका दमदार रोल और एक्शन सीन्स उनके करियर में कामयाबी के नए पंख जोड़ सकते हैं।  

आपको बता दे, करण जौहर ने योद्धा में सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- ‘चोटियों पर विजय प्राप्त करने के बाद, धर्मा प्रोडक्शन की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को पावरफुल अंदाज में वापस पेश करने पर मुझे गर्व हो रहा है। योद्धा को डायनेमिक जोड़ी सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 नवंबर 2022 को उतरेगी।’ 

करण ने अपने पोस्ट में बताया है कि जल्द फीमेल लीड्स की घोषणा की जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी फीमेल लीड रोल्स में नजर आएंगी। वही, धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म शेरशाह काफी कामयाब रही थी। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गयी थी। कैप्टन विक्रम बत्रा की इस बायोपिक फिल्म को खूब सराहा गया और बतौर एक्टर सिद्धार्थ की स्थिति को इस फिल्म ने मजबूत किया है। शेरशाह में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में थीं। 

1637228047 siddharth kiara 2020
आपको बता दे, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। इसके बाद हंसी तो फंसी, ब्रदर्स, कपूर एंड संस, बार-बार देखो, इत्तेफाक और शेरशाह में उन्होंने लीड रोल  निभाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।