कियारा आडवाणी की शादी के सवाल करने पर भड़के करण जौहर और वरुण धवन, जवाब देकर की बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा आडवाणी की शादी के सवाल करने पर भड़के करण जौहर और वरुण धवन, जवाब देकर की बोलती बंद

फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने कियारा आडवाणी की शादी को

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियो में बनी हुई है। तो वहीं कुछ दिन पहले ही कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं थी। इस बात पर दोनों में से किसी ने भी कुछ रिऐक्ट नहीं किया। लेकिन दोनों को इस खबर के बाद कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक साथ देखा गया था। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन लोग उनका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं हैं। हाल ही फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के ट्रेलर लॉन्च पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब कियारा से उनकी शादी की बात पर सवाल कर डाले।
1653289283 240826730 1262268410878418 6116841926401936922 n
आपको बता दें, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर अभिनीत फैमिली ड्रामा फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज़ हो चुका है। तो वहीं निर्माताओं ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को एक इवेंट में लॉन्च किया था। ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म की पूरी टीम ने इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने कियारा आडवाणी की शादी को लेकर सवाल किया, तो निर्माता करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा, “मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, मैं 50 साल का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है, मैं शादी के कबील नहीं हूं? हम भी शादी कर सकते हैं।”
1653289612 1 kiara karan
इसके साथ ही जब इवेंट में एक और रिपोर्टर ने अनिल कपूर से वरुण धवन और कियारा आडवाणी को मैरिज टिप्स देने को लेकर एक सवाल पूछा। सवाल में पुछा गया, “अनिल जी, आप पुराने खिलाड़ी हैं। वरुण ने हाल ही में शादी की है। कियारा भी एक-दो साल में शादी करेंगी। तो आपने कोई टिप्स दी उन्हें?” इस सवाल पर तुरंत वरुण धवन ने अनिल कपूर के हाथ से माइक ले लिया और रिपोर्टर को जवाब देते हुए कहा, “तेरे मां-बाप गए थे रिश्ता लेके?” इसके जवाब में रिपोर्टर ने ‘नहीं’ कहा। तो वरुण धवन ने आगे कहा, “तो फिर कैसे पता तुझे कि शादी करने वाली है?”
1653289640 258777632 959222441614710 8933755555174913902 n
करण जौहर और वरुण धवन के इस जवाब के बाद कियारा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “बिना शादी किए हुए भी वेल सेटल्ड हो सकती हूं, राइट? और मैं वेल सेटल्ड हूं, मैं काम कर रही हूं, कमा रही हूं और खुश हूं।

अगर बात करें फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की तो इस कॉमिडी ड्रामा फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। जबकि करण जौहर प्रड्यूसर हैं। और ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।