बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ 18 जून को शादी कर जन्मों-जन्मों के लिए बंध गए है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन अरेंज हुआ।
अपनी शादी के ग्रैंड रिसेप्शन के बाद अब यह कपल अब हनीमून मनाने निकला है जिस की कुछ तस्वीरें खुद करण देओल ने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की करण और द्रिशा अपना हनीमून मनाने के लिए पहाड़ों की रानी मनाली गए हसीन वादियों में हनीमून मनाने के बाद न्यूली वेड कपल केन्या के मसाई मारा में रोमांटिक हनीमून एंजॉय करने पहुंचा था।
केन्या के मसाई में हनीमून बनाने गए कपल ने वहां से कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान ये कपल अब अपने हनीमून से मुंबई लौट आया है और मुंबई के एयरपोर्ट पर इस कपल को मैचिंग ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए देखा गया। इस दौरान पेप्स ने इस कपल की जमकर तस्वीरें भी क्लिक की और करण और द्रिशा ने भी स्माइल के साथ पोज दिए।
हालांकि हनीमून से घर लौटी इस दौरान नई-नवेली दुल्हन द्रिशा थोड़ा शर्माते हुई भी नजर आईं और फिर ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई। जहां फैंस ने करण और द्रिशा के सिंपल लुक को काफी पसंद किया तो वहीं कुछ ने बिना सिंदूर और चूड़ा पहने नजर आई नई दुल्हन द्रिशा को ट्रोल भी किया। कुछ ने करण और द्रिशा को मिसमैच भी बताया… वहीं कुछ यूजर ने द्रिशा को करण से उम्र में बड़ी बताया और कहा कि वो आंटी लगती हैं।
करण और दृशा के वेडिंग फंक्शन में आए ख़ास मेहमानों की बात करे तो इनकी रिसेप्शन पार्टी में रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण ब्लैक अनारकली सूट में अपने पति के साथ पहुंचीं। ऐसे में रणवीर सिंह ने करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन के लिए उन्होंने व्हाइट शेरवानी चुना इसके अलावा उन्होंने गॉगल्स भी पहना हुआ था जो उनके लुक को काफी डैशिंग बना रहा था। साथ ही वेडिंग रिसेप्शन से इनकी तस्वीर वायरल होती दिखाई दी।
इसी के साथ बता दे, इनके रिसेप्शन में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ ब्लैक ऑउटफिट में नजर आए। इसी के साथ धर्मेंद्र के पुराने दोस्त अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिंहा जैसे दिग्गज ने फंक्शन में शिरकत की और महफ़िल में पहुंचकर शोभा बढ़ाई।