फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। सिंगर के मर्डर ने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। इस खौफनाक हत्याकांड को अब एक साल पूरा होने जा रहा है। मगर अभी तक पुलिस आरोपों सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई संग पॉपुलर पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान संग थिरकते देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद दोनों ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गए हैं, ऐसे में अब दोनों सिंगर्स ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई पेश की है।
दरअसल, करण औजला और शैरी मान का गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल संग डांस करता देख सिद्धू मूसेवाला के फैंस भड़क उठे। इतना ही नहीं दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने इस मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस को अनमोल बिश्नोई संग करण औजला और शैरी मान के संबंध की जांच करनी चाहिए। इसी के साथ ही दोनों अमेरिका कैसे पहुंचे इसका भी पता लगाना चाहिए।
वायरल हो रहे इस वीडियो पर बवाल होता देख अब खुद करण और शैरी ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। दोनों ने साफ किया है कि उनका आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें तो एक शादी में परफॉर्मेंस के लिए बुक किया गया था और उन्हें मेहमानों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
In an alleged video shot recently in a wedding in the USA, gangster #LawrenceBishnoi‘s brother & an accused in #SidhuMooseWala murder Anmol Bishnoi can be seen alongside singer Karan Aujla. Anmol is an accused in #MooseWala murder & fled from India on fake passport. pic.twitter.com/iKzOJPTfnT
— The_anonymous_wave (@anonymouswave1) April 19, 2023
सिंगर करण औजला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़े नोट में लिखा, ‘मुझे नहीं लगा कि मुझे इसकी आवश्यकता है, लेकिन इतने सारे पोस्ट और मेसैज को देखने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड, सीए में एक प्रोग्राम के बारे में साफ करना चाहता हूं। एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे और शैरी मान भाई को हमारे कॉमन फ्रेंड के रिक्वेस्ट पर एक रिसेप्शन शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘कलाकारों के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि शादी के कार्यक्रमों में कौन शामिल हो रहा है या किन्हें आमंत्रित किया जा रहा है, इसलिए मैं कई शादी के कार्यक्रमों को करना पसंद नहीं करता। मेरे ध्यान में लाया गया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मेरे और शैरी भाई की परफॉर्मेंस के वीडियो के बैकग्राउंड में था।’
सिंगर ने कहा, ‘जब तक मैंने इन पोस्ट और संदेशों को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वो कौन हो सकता है। एक कलाकार के रूप में मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करता हूं और शो करता हूं, मैं हर शख्स को नोटिस नहीं करता क्योंकि आसपास बहुत से लोग होते हैं।’
आखिर में करण ने लिखा, ‘मैं ये भी बताना चाहता हूं कि कई कैमरे और फोन लगातार रिकॉर्डिंग कर रहे थे, और आमतौर पर मैं वहीं होता हूं जहां मैं होता हूं। मैं जानबूझकर इसमें शामिल नहीं होता या खुद को इस तरह से किसी भी चीज से नहीं जोड़ता। कृपया, एक विनम्र अनुरोध के रूप में, मुझे इसमें शामिल न करें।’