कपूर सिस्टर्स की फीस Ranbir Kapoor के मुकाबले बेहद कम, जानिए कितना है अंतर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपूर सिस्टर्स की फीस Ranbir Kapoor के मुकाबले बेहद कम, जानिए कितना है अंतर

hghftdrfd

बॉलीवुड का कपूर परिवार काफी बड़ा और मशहूर परिवार है। इस फैमली की पिछली कई पीढ़ियां हिंदी सिनेमा पर अपना राज कर चुकी हैं।

ranbirkapoooor172252609634251196051347306414590708719

इस फैमली की करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर अभी भी फिल्मों में खूब नाम कमाया है।

therealkarismakapoor172934621234823308865939047891460581245

करिश्मा 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। करीना लगातार अपने काम से सभी का दिल जीत रही हैं और रणबीर कपूर तो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

ranbirkapoooor171802871933873928739208015144590708719

रणबीर कपूर की फिल्में कैसी भी हों, लेकिन उनके काम की सभी तारीफ करते हैं। एक ही परिवार से आने वाले इन तीनों स्टार की फीस में काफी फर्क है।

therealkarismakapoor173125137834983125734086995181460581245 1

करिश्मा अपने वक्त की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थीं और करीना भी काफी फीस चार्ज करती हैं। लेकिन इन दोनों बहनों की फीस को जोड़ भी दिया जाए, तो भी इनकी फीस रणबीर की फीस को टक्कर नहीं दे पाएगी।

therealkarismakapoor172994687634873696172605445791460581245

करिश्मा कपूर अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 60 से 1 करोड़ तक की फीस चार्ज किया करती थी।

kareenakapoorkhan1727508713346691682498882845817050447521 1

करीना कपूर इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘क्रू’ ने भी शानदार कमाई की थी। करीना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

kareenakapoorkhan1731514417350051910438296432517050447521 1

करीना अपनी एक फिल्म के फिलहाल 10-15 करोड़ के बीच की फीस चार्ज करती हैं।

Snapinsta.app44707091414535952121951756537367308963595907n1080

‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर होते ही रणबीर कपूर ने अपनी फीस में काफी इजाफा कर दिया है, खबरों की मानें तो ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रणबीर ने अपनी फीस 30 करोड़ तक बढ़ा दी है।

Snapinsta.app4076650799064056041597802880955824688930340n1080

अब रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ के बीच वसूलते हैं।हालांकि खबरें तो ये भी है कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए रणबीर ने करीब 70 करोड़ फीस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।