कपिल का शो हुआ इमोशनल, जानिए वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल का शो हुआ इमोशनल, जानिए वजह

NULL

जब बात हो कॉमेडी की तो सबसे पहले कपिल शर्मा का ख्याल आता है, क्युकि काफी लम्बे अरसे से वो अपने सेन्स ऑफ़ ह्यूमर से जनता को लगातार हँसा रहे है।

kapil 1

उनके शो में चाहे जितने भी उतार चढाव आये हो  लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आयी। हर हफ्ते कपिल के शो में कोई न कोई सेलेब्रेटी आता रहता है, हाल ही में जब कपिल के शो में परेश रावल जब अपनी फिल्म प्रमोट करने आये थे।

paresh

उस दिन ऑडियंस में से एक लड़का उठा और स्टेज पर आ कर जोर जोर से रोने लगा, इसकी वजह थी की उसका ओलंपिक में खेलने का सपना था लेकिन कुछ समस्या की वजह से उसका ये सपना पूरा नहीं हो रहा है। अब वो अपनी सरकार को बार बार चिल्ला कर कह रहा है की उसे ओलंपिक के लिए मैच मै शामिल करे, लेकिन जब यह लड़का जोर से रोने लगता है तब सब तरफ सन्नाटा झा जाता है।

kapil show

तब कपिल इस बात पर कहते है कि ये जो तुमने अपनी हालत बताई है वो अब रिकॉर्ड हो गयी है और इसमें से कुछ भी नहीं कटेगा में आपसे वादा करता हूं, और कपिल ने ये भी कहा जो भी स्पोर्ट्स की सरकार ये देख रही है इस लड़के के बारे में एक बार सोचे, और इसे चांस दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।