कपिल 15 दिन के ब्रेक के बाद लौटे The Kapil Sharma Show के सेट पर, शुरू की जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल 15 दिन के ब्रेक के बाद लौटे The Kapil Sharma Show के सेट पर, शुरू की जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग

कॉमेडी के सफल किंग कपिल शर्मा के घर कुछ दिनों पहले खुशियों ने दस्तक दी है। कपिल शर्मा

कॉमेडी के सफल किंग कपिल शर्मा के घर कुछ दिनों पहले खुशियों ने दस्तक दी है। कपिल शर्मा हाल ही में पिता बने हैं उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर के दिन बेटी को जन्म दिया था। इस दौरान अपनी नन्ही परी और पत्नी के साथ कुछ समय बिताने के लिए कपिल शर्मा ने 15 दिन का ब्रेक लिया था। लेकिन कपिल ने अब ब्रेक के बाद शूटिंग शुरू कर दी है। 
1578490867 kapil
फिलहाल तो कपिल शर्मा के पॉपुलर शो ने छोटे पर्दे पर धूम मचाया हुआ है। क्योंकि कपिल की कॉमेडी के हजारों नहीं बल्कि लाखों लोग दीवाने हैं। इसी बीच कपिल ने अपने शो के लिए एक बार फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। 
1578490920 79444332 588692738360207 4076803112734309031 n
कपिल बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रहे हैं। आखिरी बार कपिल ने अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल एंव बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की थी। 
1578490943 79198315 483825165848481 3733121036081242407 n
बता दें कि  कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी की गर्भावस्था के अंतिम दिनों तक भी नॉन-स्टॉप शूटिंग की थी। कपिल ने ऐसा इस वजह से किया,ताकि गिन्नी की डीलवरी हो जाने के बाद वह अपने होने वाले बच्चे और पत्नी के साथ कुछ समय बीता सकें। 
1578491141 master
वैसे यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कपिल शर्मा एक आदर्श पति होने के साथ-साथ एक अच्छे बेटे भी हैं। तभी वह अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं। इतना ही नहीं कपिल गिन्नी के प्रेग्नेंसी के दौरान बेबीमून के लिए कनाड़ा भी गए थे। जहां पर दोनों ने एक-साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया। 
1578491160 46668082 117985619244089 8965374625085347088 n
बात करें द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन की तो यह शो टीआरपी चार्ट पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में इस शो के 100 एपिसोड पूरे हुए। इस मौके पर शो की पूरी टीम और कपिल शर्मा एक साथ पार्टी करते हुए भी दिखाई दिए। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।