कपिल शर्मा ने अपनी नयी फिल्म 'फिरंगी' की रिलीज डेट के बारे में ट्वीट किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने अपनी नयी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज डेट के बारे में ट्वीट किया

NULL

कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के फैन्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है। कपिल ने अपने फैन्स को अपनी इस खबर के बारे में खुद बताया है। हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म फिरंगी की जिसका इंतजार कपिल के फैन्स काफी समय से कर रहे हैं।

2 354

कपिल अपने शो में अपनी फिल्म के बारे में बात करते रहते हैं। कपिल ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अपने ही ट्वीटर अंकाउट से अपने फैन्स को जानकारी दी है।

3 264

कपिल ने ट्वीट किया, ”फिरंगी 10 नवंबर 2017 को रिलीज होगी। सबके आशीर्वाद की जरूरत है।”

कपिल के इस ट्वीट पर हास्ट राहत इंदौरी ने भी दुबारा से ट्वीट करके अपनी फिल्म को बहुत सारी शुभकामनाएं दी हैं।  हास्य कवि राहत इंदौरी ने लिखा, ”ब्लॉकबस्टर हिट के लिए शुभकामनाएं।”

4 266

कपिल की फिल्म फिरंगी की काफी ज्यादा शूटिंग राजस्थान और पंजाब के इलाकों में की गई है। फिल्म में कपिल के साथ मुख्य भूमिका में इशिता दत्ता और इरफान खान हैं। बता दें कि यह कपिल की दूसरी फिल्म है इससे पहले कपिल ने अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ में काम कर चुके हैं।

4 267

कपिल इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म के प्राड्यूसर भी हैं। इशिता दत्ता जिन्होंने फिल्म ‘दृश्यम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था वह कपिल के साथ इस फिल्म में काम कर रही हैं।

4j 25

इस फिल्म में इरफान खान भी हैं और यह फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा पर बेस्ड होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राजीव ढींगरा ने किया है। इस फिल्म में कॉमेडी भी है जो फिल्म को सुपरहीट साबित होगी।

5 152

कपिल की फिल्म की रिलीज डेट तो आ गई अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म का पहला ट्रेलर कब आता है। इसकी जानकारी अभी तक कपिल ने भी नहीं दी है और न ही फिल्म के डारेक्टर ने बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।