कपिल शर्मा की हीरोइन इशिता दत्ता ने को-एक्टर वत्सल सेठ से चोरी-चुपके शादी रचा ली, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा की हीरोइन इशिता दत्ता ने को-एक्टर वत्सल सेठ से चोरी-चुपके शादी रचा ली, देखें तस्वीरें

NULL

कॉमेडियन कपिल शर्मा की हीरोइन इशिता दत्ता ने अपने को-स्टार के साथ मंगलवार को शादी कर ली है। इशिता ने अपने ब्यॉफ्रेंड के साथ मंगलवार को चोरी चुपके शादी कर ली है। बता दें कि इशिता ने अपने ही सीरियल के को-स्टार वत्सल सेठ के साथ शादी रचा ली है।

2 730

इशिता और वत्सल सेठ ने टीवी सीरियल ‘रिश्तों के सौदागर-बजीगर’ में एक साथ काम किया था। दोनों ने मुंबई के जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता की।

3 532इशिता और वत्सल की शादी में ज्यादा लोगों को इन्विते नहीं किया गया था बस दोनों के परिवार के लोग और करीबी दोस्त इस शादी में शामिल हुए थे। इस बात की पुष्टि टीवी शो हासिल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने खुद की है।

4 462

हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि हम अभी ही शादी में शामिल होकर आए हैं। हम सब ही दोनों के लिए एक सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं।

5 409इशिता और वत्सल ने अपनी शादी की कोई भी खबर मीडिया को नहीं दी थी। अचानक से दोनों ने शादी कर ली और यह फैसला सब को ही चौंकाने वाला है।

10 64

बता दें कि इशिता दत्ता ने अपनी शादी की पूरी ही खबर को अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की रिलीज तक सीक्रेट रखने का ही फैसला किया था।

6 362इशिता ने इससे पहले टीवी पर कई शो किए हैं और वह ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ में काम कर चुकी हैं। इशिता ने बॉलीवुड में अजय देवगन की ही फिल्म ‘दृश्यम’ से डेब्यू किया था। दूसरी तरफ वत्सल सेठ ने फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

7 236

इशिता की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की है । अर आप इस तस्वीर में देखें तो बॉबी देऑल और सोहेल खान जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं । बता दें कि पिछले काफी समय से ये खबर थी कि, इशिता और वत्सल के दुसरे को डेट कर रहे हैं।

8 135

इशिता इन दिनों कपिल शर्मा के साथ फिल्म फिरंगी का प्रमोशन कर रही हैं । खैर इन दोनों को हमारी तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं ।

9 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।