ईद पर Kapil Sharma का फैंस को तोहफा, शेयर किया 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' का फर्स्ट लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईद पर Kapil Sharma का फैंस को तोहफा, शेयर किया ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का फर्स्ट लुक

Kapil Sharma ने ईद पर शेयर किया ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ का पहला पोस्टर

कपिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक साझा किया है, जिसमें वे दूल्हा बने दिख रहे हैं। फैंस ने इस अनाउंसमेंट पर खुशी जताई है और सवाल पूछ रहे हैं कि इस बार कपिल की कितनी शादियां होंगी। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और इसे अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिर से एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उन्होंने ईद के मौके पर अपनी नई फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट पोस्टर शेयर कर दिया है. जिसमें वो दूल्हा बने नजर आ रहे हैं.कपिल शर्मा जब भी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तो उनके फैंस खूब खुश हो जाते हैं. कपिल को फिल्म में देखने का फैंस इंतजार करते हैं. अब उन्होंने फिल्म की जानकारी फैंस को दे दी है.

शेयर किया फर्स्ट लुक

फिल्म के नए पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हेराजा बने दिख रहे हैं. दूल्हे के लुक में कपिल शर्मा हैरान-परेशान दिख रहे हैं. वहीं, कपिल घूंघट ओढ़े अपनी दुल्हनिया के साथ दिख रहे हैं. ‘किस किस को प्यार करूं’ 2 में कपिल की दुल्हनिया कौन बनने जा रही है, यह तो घूंघट उठने के बाद ही पता चलेगा. कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ एक शानदार कॉमेडी फिल्म होने जा रही है. फिल्म के पहले भाग में कपिल ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट में उनके फर्स्ट लुक ने शोर मचा दिया है. अब फैंस को उम्मीद है कि कपिल धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी अपडेट दे सकते हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फैंस हुए खुश

‘किस किस को प्यार करूं 2’ से आए कपिल शर्मा के फर्स्ट लुक पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘क्या इस फिल्म में कपिल की एक ही पत्नी होगी?. दूसरा फैन लिखता है, ‘आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है कपिल पाजी’. तीसरा फैन लिखता है, ‘वाह अब और भी मजा आने वाला है’. एक फैन ने पूछा है, ‘कपिल जी इस फिल्म में आप कितनी शादियां करने जा रहे हैं’. कपिल के एक नटखट फैन ने पूछा है- ‘घूंघट में कौन हैं? फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है.

9083667ec0204a33503e9cdc9ed830081737900913199276original

कपिल शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. वो अब तक 9 फिल्मों में काम कर चुके हैं. कपिल शर्मा ने साल 2010 में आई फिल्म भावनाओं को समझो से शुरुआत की थी. उसके बाद साल 2015 में वो किस किसको प्यार करूं लेकर आए थे. जिसने लोगों को खूब हंसाया था. अब कपिल इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।