इस बड़ी वजह के चलते अक्षय कुमार के शो पर फिरंगी का प्रमोशन नहीं कर पाए कपिल शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बड़ी वजह के चलते अक्षय कुमार के शो पर फिरंगी का प्रमोशन नहीं कर पाए कपिल शर्मा

NULL

कॉमेडियन / एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए है और हर जगह जा जाकर इस फिल्म को प्रमोट कर रहे है। अपना टीवी शो कॉमेडी नाइट्स बंद होने के बाद कपिल शर्मा को अपनी आने वाले फिल्म से बहुत उम्मीदें है।

1 386शो के बंद होने पर भी कपिल को ये सफाई देनी पड़ी थी की अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें समय की जरुरत है इसलिए वो कुछ समय के लिए अपना शो ऑफ एयर करवा रहे है।

Kapil sharmaसच्चाई क्या है ये सभी जानते ही है एक तो कपिल की तबियत बीते दिनों उनका साथ नहीं दे रही थी और दूसरी तरफ उनके शो की टीआरपी भी सुनील ग्रोवर के जाने के बाअद काफी नीचे गिर गयी थी। अब कपिल के पास अपनी साख बचाने का ये बड़ा मौका है की उनकी फिल्म जबरदस्त कामयाब हो जाए और वो अपने आलोचकों को करारा जवाद दे सकें।

2 337अभी कुछ दिन पहले कपिल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और लोगों को ये काफी पसंद भी आया। कपिल ने लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए अपनी फिल्म का प्रचार और तेज़ कर दिया है। कुछ दिन पहले कपिल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचे जहाँ पर कपिल और उनके साथियों ने खूब मस्ती की।

kapil Akshay बिग बॉस के घर में कपिल का शानदार स्वागत हुआ और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ कपिल ने काफी धमाल मचाया। इसके बाद अब कपिल आपकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में जाना चाहते थे पर शायद उनकी तेज़ चाल को किसी की नजर लग गयी और कपिल की एक बार तबयत बिगड़ गयी।

4 243जानकारी के अनुसार अचानक तबियत खराब हो जाने की वजह से उन्हें शूटिंग कैसिंल करनी पड़ी। बताया गया है कपिल शर्मा ने 13 नवम्बर को ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शे पर शूट करने वाले थे। शो में लोग कपिल का इंतजार करते रहे लेकिन कपिल नहीं आए।

3 286जब वो नहीं आए तो एक्टर्स बिना कपिल के ही अपना एक्ट करना शुरू कर दिया। बाद में इस बात की जानकारी दी गई कि कपिल की तबियत खराब हो जाने की वजह से कपिल नहीं आ सके। अब उम्मीद की जा रही है की अगले सप्ताह आने वाले एपिसोड में कपिल फिरंगी का प्रमोशन करते दिख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।