Kapil Sharma: जिसने सबको हंसाया, आखिर उसी ने क्यों मांगी पिता की मौत की दुआ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma: जिसने सबको हंसाया, आखिर उसी ने क्यों मांगी पिता की मौत की दुआ?

कपिल शर्मा ने मांगी थी पिता की मौत की दुआ

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की जिंदगी एक गहरे दर्द से जुड़ी है, जिसे उन्होंने सालों छुपाए रखा। उन्होंने कभी अपने पिता को कैंसर की पीड़ा में तड़पता देख भगवान से उनकी मौत की दुआ मांगी थी। ये दुआ नफरत नहीं, एक बेटे की बेबसी थी। कपिल की ये कहानी बताती है कि हंसाने वालों के पीछे भी दर्द छिपा होता है।

कॉमेडी (Comedy) के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जिंदगी में एक ऐसा दर्द छुपा है, जिसे जानकर आपकी आंखें भर आएंगी। जिसने पूरी दुनिया को हंसाया, उसने कभी भगवान से अपने पिता की मौत की दुआ मांगी थी। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू (Interview) में ये चौंकाने वाला खुलासा किया था कि जब उनके पिता कैंसर (Cancer)  से जूझ रहे थे, तब वो उन्हें तड़पते नहीं देख पा रहे थे। हर दिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी और कपिल (Kapil) बस यही सोचते – काश भगवान उन्हें अपने पास बुला लें। ये दुआ नफरत से नहीं, बल्कि एक बेटे की बेबसी से भरी हुई थी। इस दर्द को कपिल ने सालों तक दुनिया से छुपाए रखा, लेकिन अब जब उन्होंने ये बताया तो हर कोई भावुक हो गया। कपिल की ये कहानी बताती है कि शोहरत और हंसी के पीछे भी एक इंसान होता है, जिसके जख्म कभी नहीं भरते।

कॉमेडी किंग की असली कहानी

कपिल शर्मा, जिनकी कॉमेडी से लाखों चेहरे मुस्कुराते हैं, उनके जीवन में एक ऐसा दर्द छुपा है, जिसे जानकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। क्या आप यकीन करेंगे कि जिसने पूरी दुनिया को हंसाया, उसने भगवान से अपने पिता की मौत की दुआ मांगी थी?

मध्यमवर्गीय परिवार से संघर्ष तक

कपिल का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे और मां गृहिणी। आर्थिक तंगी के बावजूद कपिल ने अपने सपनों का पीछा नहीं छोड़ा। वो थिएटर से लेकर चाय की दुकानों तक, हर जगह मेहनत करते रहे।

जब परिवार में अंधेरा छा गया

करियर की शुरुआत में ही कपिल के जीवन में तूफान आ गया। उनके पिता को कैंसर हो गया। इलाज दिल्ली के AIIMS में हुआ। कपिल ने 2014 में बताया कि वो अपने पिता को दर्द में तड़पते देख टूट गए थे। उन्होंने कहा –“काश भगवान उन्हें अपने पास बुला लें…”ये शब्द नफरत नहीं, एक बेटे की बेबसी थे।

एक अपूरणीय क्षति

अपने पिता को खोने के बाद कपिल बुरी तरह टूटे, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला। आज कपिल एक ब्रांड हैं – करोड़ों की नेट वर्थ, नेटफ्लिक्स पर शो, और फिल्मों में कदम।

‘Chamkila’ के बाद बड़ा धमाका! Imtiaz Ali की नई फिल्म में फिर दिखेंगे Diljit Dosanjh

Kapil Sharma

हर साल आता है एक कठिन दिन

फादर्स डे कपिल के लिए सबसे भावुक दिन होता है। उनके लिए पिता सिर्फ एक इंसान नहीं थे – वो उनका हौसला, उनकी छत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।