विदेशी माल में बेहद खराब स्थिति में देखे गए कपिल शर्मा, हालत होती जा रही है बदतर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी माल में बेहद खराब स्थिति में देखे गए कपिल शर्मा, हालत होती जा रही है बदतर !

मुंबई के बाद अब कपिल को एम्सटरडैम के एक मॉल में देखा गया है और अंदाजा लगाया जा

कॉमेडियन – एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों ब्रेक लेकर टेलीविज़न और बॉलीवुड से दूरी बनाये हुए है। कपिल शर्मा इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे है और बात चाहे निजी जिंदगी की हो या फिर उनका करियर दोनों इस वक्त डांवाडोल हालात में है।

कपिल शर्माबीते कुछ दिनों पहले कपिल को करीब 3 महीनों के लम्बे अंतराल के बाद मुंबई एयरपोर्ट और स्पॉट किया गया था। बेशक ये तस्वीरें कपिल के फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। इन तस्वीरों में कपिल को पहचाना मुश्किल हो रहा है।

देखिये कपिल शर्मा की हालत

कपिल शर्मामुंबई के बाद अब कपिल को एम्सटरडैम के एक मॉल में देखा गया है और अंदाजा लगाया जा रहा है की कपिल शर्मा इन दिनों विदेश में शायद अपने ट्रीटमेंट के लिए गए है।

कपिल शर्माकपिल पहले से काफी मोटे हो गए है और कहना गलत नहीं है की शराब की लत और डिप्रेशन में कपिल ने अपनी जिंदगी बर्बादी पर ला खड़ी की है।

कपिल शर्माहालांकि इस बात को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है की ये तस्वीरें एम्सटरडैम की ही है पर सोशल मीडिया पर यही दावे है की कपिल इन दिनों एम्सटरडैम में मौजूद है। लेकिन इतना जरूर है कि तस्वीर में कपिल बदले-बदले से नजर आ रहे हैं।

कपिल शर्मासभी को फिट रहने की सलाह देने वाले कपिल शर्मा खुद इन दिनों मोटापे और डिप्रेशन से गुजर रहे हैं। ताजा तस्वीरों में कपिल की दाढ़ी बढ़ी हुई है और पेट निकला हुआ है। उम्मीद की जा रही है की कपिल जल्द ही खुद को थी करके वापस बॉलीवुड में लौटेंगे।

कपिल शर्मालंबे समय से चले आ रहे विवादों और झगड़ों के बीच इसी साल मार्च में शुरू हुआ कपिल का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ भी जल्‍द ही बंद हो गया। गिरती टीआरपी की मार शो को लील गई। हालांकि कपिल ने फैंस से यह वादा किया है‍ कि वह जल्‍द ही वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।