पिंक आउटफिट पहन फुल स्वैग में दिखे कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया से कॉमेडियन ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिंक आउटफिट पहन फुल स्वैग में दिखे कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया से कॉमेडियन ने कह दी ये बात

कपिल शर्मा इन दिनों छाए हुए हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही शुरू होने वाला

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा की वापसी को लेकर
सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार द कपिल शो इस बार नए कलेवर के साथ दिखेगा। वहीं
इस बार नए कॉमेडियन भी शो में नजर आने वाले है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो का
प्रोमो वीडियो सामने आया था जो दर्शकों को पसंद भी आया है। इसी बीच अब कपिल शर्मा
ने अब अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्ट पर एक्टर के लुक के साथ
उनके कैप्शन पर सबकी नजरे अटक गई हैं।

1661595088 298975572 1489839268138574 9191227331837153917 n

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में
उन्होंने पिंक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है साथ ही अपने इस लुक को और भी ज्यादा एट्रेक्टिव
बनाने के लिए कपिल ने गोग्लस लगा रखे हैं। कॉमेडियन अपने इस लुक में काफी डैसिंग
लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपिल की ये फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा,  मैंने अभी गूगल
किया है। क्या आप इसे पढ़ रही हैं तमन्ना भाटिया।
क्या लड़के गुलाबी पहन
सकते हैं
? जी हां, आपने सही पढ़ा, असली मर्द गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं। गुलाबी हमेशा फीमेल का रंग नहीं
होता। 18वीं शताब्दी में पुरुषों को गुलाबी रेशम के सूट पहनने के लिए जाना जाता था
, जिसमें फूल होते थेपुरुष गुलाबी पहनते हैं और यह आपकी मर्दानगी को
कम नहीं करता है!

तमन्ना भाटिया ने पिंक ड्रेस में बिखेरी अदाएं, मर मिटे फैंस

फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी दिल खोलकर कपिल की जबरदस्त पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे
हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा
,
क्या बात है… हीरो
लुक… अक्षय कुमार फेल कर दित्ता.. किलर लुक।
वहीं, शो में बतौर जज नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह ने कपिल की खूब तारीफ की है।
उन्होंने कहा ये हॉट लगता है। एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा
, ‘नहीं पाजी आपने अपने बढ़िया लुक से सबको गूगली दे दी।

1661595168 whatsapp image 2022 08 27 at 3.42.26 pm

बता दें कि द कपिल शर्मा शो  के नए सीजन का पहला प्रोमो वीडियो आ चुका है। इसमें कीकू शारदा से लेकर चंदन
प्रभाकर तक नए अवतार में नजर आ रहे हैं।
द कपिल शर्मा शो में इस बार एक्ट्रेस
सृष्टि रोड़े
की एंट्री हुई है। प्रोमो में कपिल
सृष्टि से फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
ये शो 10 सितंबर से शनिवार और रविवार सोनी चैनल पर प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।