टीवी के सबसे सफल कॉमेडी अभिनेता कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी जबरदस्त हैं। कपिल अक्सर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपने चाहने वालों को समय-समय पर अपडेट देते रहते हैं।
वहीं कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने बीते दिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है इसकी जानकारी भी खुद कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। हाल ही में अभिनेता ने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
कपिल ने शेयर की बेटी की तस्वीर
कॉमेडी किंग यानी कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी अनायरा के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है। इस फोटो में कपिल अपनी लाडो को गोद में ले रखा है और दोनों कैमरे की ओर हाथ दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर कपिल के फैंस अब अपना प्यार लुटा रहे हैं। खास बात कपिल और उनकी बेटी की इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस के अलावा बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
इस तस्वीर में कपिल और गिन्नी की बेटी अनायरा अपने पापा को कॉपी कर रही हैं। फोटो के साथ कपिल ने कैप्शन लिखा,गुड मॉर्निंग एवरीवन। वहीं फोटो अपलोड करने के कुछ घंटे बाद ही इस तस्वीर पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बौछार हो गई है।
याद दिला दे कपिल शर्मा अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ संग 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं शादी के करीब एक साल बाद यानी 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया। जिसके बाद ये कपल साल 2021 में फरवरी के महीने में अपने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। वहीं कपिल के फैंस अब उनके बेटे का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कॉमेडी किंग की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कुछ वक्त पहले ही कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वो जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं और इस पर बहुत अफवाहें भी फैली थीं,मगर बाद में कपिल ने खुद बताया यह एक बड़ी खुशखबरी है,अफवाहों पर ध्यान न दें आप केवल मेरे ऊपर विश्वास करें मैं जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रहा हूं।