कपिल शर्मा ने ऐसा वीडियो पहली बार शेयर करके फैन्स को क्यों कहा माफ करना दोस्तों,मगर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने ऐसा वीडियो पहली बार शेयर करके फैन्स को क्यों कहा माफ करना दोस्तों,मगर…

कॉमेडी के सफल किंग कपिल शर्मा वैसे तो अपने तरह-तरह के जोक्स और अपनी बातों से हंसाते हैं,मगर

कॉमेडी के सफल किंग कपिल शर्मा वैसे तो अपने तरह-तरह के जोक्स और अपनी बातों से हंसाते हैं,मगर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लोगों से एक अपील की है।
1575373847 72269170 122302672238997 5252699082310856079 n
हुआ कुछ यूं कि कपिल ने एक न्यूज एंकर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की है। यह एंकर अन्य किसी भाषा में खबरें पढ़ती दिखाई दे रही है।
यहाँ देखें वीडियो…

वीडियो को देखकर कपिल शर्मा भी इस महिला एंकर की बात को समझ नहीं पाए जिसके बाद कपिल शर्मा ने फैंस से कुछ मजेदार अपील भी की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा सॉरी सबको पहली बार ऐसा कुछ पोस्ट कर रहा हूं,लेकिन ये बहुत ज्यादा गंभीर मुद्दा है। तो आइए इसको मिलकर सुलझाते हैं। सभी इसे ध्यान से सुनें। वैसे ये वीडियो कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ मजाक में शेयर की है। 
1575374328 kapil
इस वीडियो को देख फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हुए पड़े हैं। खास बात यह फैंस ने कपिल शर्मा के रंग में रंगते हुए उनके ही अंदाज में इस वीडियो पर कॉमेट भी किए और कहा कि वाकई यह गंभीर विषय है इसे हल्के में बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। वहीं कई लोगों ने ऐसे भी कॉमेंट किए कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ। 
1575374290 69827602 1133000800239375 2017831560250434515 n
टीआरपी की रेस में द कपिल शर्मा शो अंच्छे नंबर बटोरने के बाद हाल ही में स्टारकास्ट ने सक्सेस पार्टी भी सेलिब्रेट की है। इस दौरान कपिल शर्मा साहित चंदन प्रभाकर,सुमोना चक्रवर्ती,भारती सिंह और अर्चना पूरन सिंह पूरी टीम एक साथ नजर आई। 
1575374225 79534207 1304570989715558 565296676940242189 n
वहीं द कपिल शर्मा शो’ में दिग्गज अभिनेता जितेंद्र अपने बेटे तुषार कपूर के साथ पहुंचे। शो में जितेंद्र ने खूब मस्ती की और पुराने दिनों के किस्से शेयर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।