कपिल शर्मा के शो में फिल्म बागी - 3 की Team ने की मस्ती, बताया शूटिंग के दौरान श्रद्धा से जुड़ा खास किस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा के शो में फिल्म बागी – 3 की team ने की मस्ती, बताया शूटिंग के दौरान श्रद्धा से जुड़ा खास किस्सा

इस वीकेंड टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए

इस वीकेंड टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची। इस दौरान टाइगर और श्रद्धा के साथ फिल्म के निर्देशक अहमद खान भी शो में पहुंचे थे। शो में फिल्म की टीम ने खूब मस्ती की, साथ ही शूटिंग के वक्त के कई मजेदार किस्से भी शेयर किये।  
1583050859 ezgif.com webp to jpg (75)
कपिल के शो में निर्देशक अहमद खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 3’ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर सभी दर्शक ठहाके लगाने लगे। उन्होंने बताया की श्रद्धा जैसे टैलेंटेड एक्ट्रेस भी शूटिंग के दौरान नर्वस हो गयी थी। 
1583050866 ezgif.com webp to jpg (73)
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना का जिक्र करते हुए निर्देशक ने कहा, “शूटिंग के पहले दिन, श्रद्धा अभ्यास कर रही थीं कि गालियां कैसे दी जाए, ऐसा वह इसलिए कर रही थीं क्योंकि यह उनके किरदार की मांग थी। “
1583050873 ezgif.com webp to jpg (74)
अहमद खान ने आगे कहा , “मेरी पत्नी सेट पर आई हुई थीं और वह समझ नहीं पा रही थीं कि श्रद्धा आखिर कर क्या रही हैं क्योंकि वह काफी अजीब लग रही थीं।” श्रद्धा को डायलॉग समझ नहीं आ रहे थे और वो काफी अटपटे अंदाज में रिहर्सल कर रही थी। 
1583050966 ezgif.com webp to jpg (77)
निर्देशक ने आगे बताया  काफी देर तक अभ्यास करने के बाद श्रद्धा ने मेरे पास आकर कहा, ‘सर, इन शब्दों को जिस तरह से कहा जाना है, मैं इन्हें सही से नहीं कह पा रही हूं।’ इसके बाद, फिल्म के लेखक फरहाद सामजी उनकी मदद के लिए आगे आए और श्रद्धा को इसकी अच्छी ट्रेनिंग दी। अब श्रद्धा अच्छी तरह गालियां देना सीख गयी है। 
1583050972 ezgif.com webp to jpg (76)
फिल्म बागी – 3 में टाइगर और श्रद्धा के साथ रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।