काम न मिलने से परेशान है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी, इंटरव्यू में बयां किया अपना दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काम न मिलने से परेशान है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी, इंटरव्यू में बयां किया अपना दुख

मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुमोना सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाकर

मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुमोना सिंह ने  ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाकर घर घर में लोकप्रियता हासिल की थी पर इन दिनों सुमोना काफी बुरे दौर से गुजर रही है। उनका कहना है इन दिनों उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है और वो इस वजह से काफी परेशान है। 
1578215969 77354424 260297128280516 2516831588671191599 n
सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इन दिनों उनके पास काम नहीं है और इस बात से उनकी निजी जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है। सुमोना ने इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की और उन लोगों के बारे में भी बात की जो समय के साथ बदल जाते है। 
1578215976 80788777 2659885887381100 1040342936003192762 n
सुमोना का कहना है वो बहुत ज्यादा सोशल नहीं है और पार्टीज आदि में भी ज्यादा शामिल नहीं होती है। शूटिंग के बाद उन्हें घर पर वक्त बिताना पसंद है या फिर अपने कुछ करीबियों के साथ ही मिलना जुलना पसंद है। सुमोना ने ये भी कहा कि बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अब उनसे दूरी बढ़ा ली है।  
1578215982 75586272 222928242036892 6655273650592350115 n
सुमोना का कहना है , ‘कई लोग शायद इस बात को भूल चुके हैं कि मैं एग्जिस्ट भी करती हूं। लोग मेरे व्यवहार की वजह से मुझे घमंडी समझ लेते है लेकिन ये सच नहीं है बस मैं रिज़र्व टाइप हूं। एक एक्ट्रेस के तौर पर जो मैं डिजर्व करती हूं , उतना ही मैं मांगती हूं। अच्छे प्रोजेक्ट के लिए मैं नेगोशिएट के बारे में भी सोचती हूं। 
1578215988 76913121 592979958222184 2697264303136146442 n
काम की तलाश में सुमोना का कहना है , ‘ मैं लोगों को कॉल कर रही हूं और क्योंकि मुझे काम की जरुरत है तो मैं बिना झिझके काम मांग रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं मैं एक बार फिर से कामयाब कमबैक करूंगी।  
1578215996 67649820 2344524512334168 2423829462924059116 n
वर्कफ्रोंट की बात की जाए तो सुमोना कपिल शर्मा शो के अलावा सलमान खान की फिल्म किक में भी काम कर चुकी है। साथ ही मशहूर टीवी शो  ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘खोटे सिक्के’ और ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में भी सुमोना अहम किरदारों में नजर आ चुकी है।
1578216003 67260632 709037199523486 5372211225487124067 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।