छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल कपिल के फैंस सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी फैले हुए हैं। कपिल दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं वहां उन्हें उनके चाहने वाले मिल ही जाते हैं। वही इस वक़्त भी कपिल अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपनी पत्नी के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वही इस बीच कपिल का दुबई में कुछ इस तरह से स्वागत किया गया जिसे देख खुद कपिल भी हैरान रह गए।
दरअसल कपिल ने अपनी इस ट्रिप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया हैं। जहां कपिल और गिनी एक रेस्टोरेंट में बैठे रहते हैं तभी वहा का एक वेटर कपिल के नाम का बड़ा सा नान सभी को दिखाने लगता हैं। वही इस दौरान कपिल खुद उठ कर वेटर के पास जाते हैं और कपिल को एप्रन भी पहनाया जाता हैं। वही उस वक़्त वहा सॉफ्ट म्यूजिक भी बजता रहता हैं जिसे सुन हर कोई वह झूम उठता हैं। वही कपिल के साथ उस वक़्त उनकी पत्नी भी काफी खुश नजर आ रही थी।
वही इस वीडियो के कैप्शन में कपिल ने लिखा हैं की- इतना प्यार और अच्छी हॉस्पिटेलिटी के लिए थैंक्यू। खाना बहुत शानदार था पेट भर गया दिल नहीं भरा, जल्द ही दोबारा विजिट करेंगे। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं। वही कपिल के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। और कॉमेडियन को ढेर सारा प्यार भी दे रहे हैं। साथ ही कुछ लोग तो ये भी लिख रहे हैं की सर आप ये अब कुछ डिज़र्व करते हो।
वही इससे पहले भी कपिल अपनी पूरी टीम के साथ वेकेशन मनाने गए थे। इस दौरान भी कपिल ने मस्ती के कुछ मोमेंट्स को इंस्टग्राम पर शेयर किया था। जिसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था। वही कपिल शर्मा का ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल का नया सीजन’ सोनी टीवी पर फिर से शुरू हो गया हैं।
जहां कपिल के शो के पुराने कंटेस्टेंट को लोग काफी ज्यादा मिस करते हुए भी दिख रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद दर्शक शो को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। वही कपिल इस बीच अपनी सक्सेस पार्टी भी खूब एन्जॉय करते हुए भी दिख रहे हैं।