बेहद अमीर है कपिल शर्मा का चायवाला,चंदन प्रभाकर की असल ज़िन्दगी देख उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेहद अमीर है कपिल शर्मा का चायवाला,चंदन प्रभाकर की असल ज़िन्दगी देख उड़ जाएंगे होश

कपिल शर्मा शो के वैसे तो सारे ही कैरेक्टर बेहद इंट्रेस्टिंग हैं।लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम

कपिल शर्मा शो के वैसे तो सारे ही कैरेक्टर बेहद इंट्रेस्टिंग हैं।  लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम जिस फेमस करैक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो हैं चंदन प्रभाकर।  दरअसल शो में चंदन को आपने चायवाले का किरदार निभाते हुए देखा होगा।  शो में लोग उन्हें चंदू कह कर बुलाते हैं।  वही चंदू का कैरेक्टर आते ही लोग उन्हें गरीब और बेचारे की तरह इमेजिन करने लगते हैं।  लेकिन आपको बता दे की आपका ये इमेजिनेशन वबल्कुल गलत हैं।  क्यों की असल ज़न्दगी में चन्दन प्रभाकर बड़े ही ऐशो आराम की ज़िन्दगी जीते हैं,और एक्टर की लाइफस्टाइल देख आपके भी होश उड़ने वाले हैं। 
1656316812 235975617 388611122685588 4426310703006222462 n
ऐसी लाइफ जीते हैं चन्दन प्रभाकर 
दरअसल चंदन प्रभाकर भले ही पर्दे पर चायवाले के किरदार में जान डाल देते हैं लेकिन रियल में उनका लाइफस्टाइल काफी शानदार है। चंदन प्रभाकर की पत्नी से लेकर उनके आलीशान घर तक की तस्वीरें हर किसी को हैरान कर देती हैं। कॉमेडियन ने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की और इस कपल की अद्विका नाम की एक बेटी है। चंदन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर नंदिनी और अद्विका की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। नंदिनी खन्ना की तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि वो खूबसूरती के मामले में तमाम हीरोइनों को भी मात देती हैं। वही चंदन प्रभाकर की पत्नी नंदिनी को मीडिया की चकाचौंध और लाइमलाइट पसंद नहीं हैं।  और यही कारन हैं की एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में नहीं रहती हैं। 
1656316876 167132247 2820284548184352 8684185776878510406 n
ऐसे आलिशान घर में रहते हैं चंदन प्रभाकर 
1656316862 263064914 1056172995158080 7359302260645575286 n
इसके साथ ही आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर का घर भी बेहद आलीशान है. अक्सर चंदन सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनमें उनके घर का बैकग्राउंड देखने को मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में चंदन प्रभाकर के पास 15 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। यही नहीं चंदन प्रभाकर को रॉयल और महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास BMW 3 Series 320D जैसी गाड़ी मौजूद है। आपको बता दें कि चंदन एक एपिसोड का 5-7 लाख रुपए चार्ज करते हैं। और यही कारन हैं की एक्टर इतनी लुक्सुरियस लाइफ एन्जॉय करते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।