Kapil Sharma ने बॉलीवुड की इस हसीना संग अपनी जोड़ी का किया खुलासा, अपकमिंग प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma ने बॉलीवुड की इस हसीना संग अपनी जोड़ी का किया खुलासा, अपकमिंग प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर

कॉमेडियन कपिल शर्मा सालों से ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए लोगों के चेहरे पर हंसी और खुशी

 कॉमेडियन कपिल
शर्मा
सालों से द कपिल शर्मा शोके जरिए लोगों के
चेहरे पर हंसी और खुशी बिखरते आ रहे है। कुछ समय पहले यह शो टीवी से ऑफ एयर हो गया
था, लेकिन अब यह शो टीवी पर वापसी करने जा रहा है। इस शो के अलावा भी कपिल अपने
अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड की एक
हसीना भी नजर आने वाली है।

The Kapil Sharma Show to return on this date. Watch hilarious announcement  video - Hindustan Times

कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। उनका यह शो एकदम अलग अंदाज
में लोगों के बीच नजर आने वाला है। शो का प्रोमो भी शेयर किया गया है जिसमें काफी
नए चेहरे भी दिख ऱहे है। इस शो पर तो कपिल काम कर ही रहे है, लेकिन इसके साथ ही कपिल
एक प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले है, जिसका खुलासा खुद कपिल ने किया है।

कपिल शर्मा ने
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी नजर आ रही है। इस तस्वीर में दोनों बेहद ही फनी अंदाज में एक
साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे है। इस पोस्ट के साथ कपिल कैप्शन में लिखते है
,
किसी को कोई अनुमान है कि मैं और हुमा किस
प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं
? पहले दस
विजेताओं को कपिल शर्मा में आने का मिलेगा मौका

1662013027 screenshot 5

1662013034 screenshot 1

1662013041 screenshot 2

कपिल के इस
कैप्शन से तो साफ है कि कपिल और हुमा जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ में नजर आने
वाले है, लेकिन इस बात का अनुमान लगाने को कपिल ने लोगों से कहा है। कोई कह रहा है
कि यह दोनों किसी फिल्म में नजर आने वाले है, तो कोई कह रहा है कि दोनों साथ में
एक एड शूट करने वाले है। वहीं कोई तो ये तक कह रहा है कि यह दोनों साथ में कोई
जासूसी वाली मूवी या तो किसी ओटीटी शो पर नजर आने वाले है।

1662013115 121965805 808558303270820 8844393922620687994 n

कपिल के कहने पर
अब तमाम लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि आखिर कपिल और हुमा की जोड़ी किस प्रोजेक्ट
में नजर आने वाली है। अब किसका अनुमान कितना सही होता है, ये तो आने वाले वक्त
में ही पता चलेगा। फिलहाल तो हर किसी को उनके शो के नए सीजन का इंतजार है। 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।