कपिल शर्मा ने किया रिवील, पापा को टीवी पर देख कैसा होता है बेटी अनायरा का रिएक्शन ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने किया रिवील, पापा को टीवी पर देख कैसा होता है बेटी अनायरा का रिएक्शन ?

देश मे कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के 2 बच्चे हैं। बेटी

देश मे कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के 2 बच्चे हैं। बेटी का नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है। हाल ही में कपिल का बेटा त्रिशान जब एक साल का हुआ तो एक्टर ने कई तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कीं। दोनों बच्चों में कपिल की बेटी अनायरा बड़ी है और एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किस तरह वक्त बिताते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें टीवी पर देखकर उनकी बेटी अनायरा का रिएक्शन कैसा होता है। 
1644056350 image 2022 01 05t150906 329
मीडिया के साथ बातचीत में कपिल शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से मैं लगातार शूटिंग कर रहा हूं। मुझे सुबह में उनके साथ बिताने के लिए थोड़ा वक्त मिलता है और जब तक मैं घर लौटता हूं तब तक वो सो चुके होते हैं। त्रिशान हाल ही में एक साल का हुआ है और मुझे लगता है कि काश मैं पूरा दिन उनके साथ बिता सकता।’

कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अनायरा अपने छोटे भाई को खरगोश बुलाती है। कपिल ने बताया, ‘वो कहती है कि ये मेरा खरगोश है।’ कपिल शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी वह बहुत चीजें नहीं समझती है लेकिन जब भी वह मुझे टीवी पर देखती है तो बोलती है कि पापा टीवी पर आ रहे हैं। लेकिन इसमें कौन- सी बड़ी बात है। मैं भी टीवी पर आती हूं।

कपिल ने कहा, ‘क्योंकि गिन्नी वीडियोज बनाकर अपलोड करती रहती है, तो जब भी वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो देखती है तो उसे लगता है कि वो टीवी पर आ रही है।’ कपिल ने कहा कि उसकी इन बातों पर सभी हंसते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताने में मजा आता है। कपिल ने कहा कि बच्चे उनकी दुनिया हैं। पूरे दिन चटर-पटर चलती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।