शराब के नशे में कपिल शर्मा ने की थी इस मराठी एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी, फिर मांगनी पड़ी थी माफ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब के नशे में कपिल शर्मा ने की थी इस मराठी एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी, फिर मांगनी पड़ी थी माफ़ी

कपिल शर्मा का शो इन दिनों शानदार चल रहा है और हर हफ्ते बड़ी – बड़ी फ़िल्म सेलिब्रिटीज

कपिल शर्मा का शो इन दिनों शानदार चल रहा है और हर हफ्ते बड़ी – बड़ी फ़िल्म सेलिब्रिटीज शो में आकर अपनी फिल्मों के प्रमोशन कर रहे है। इस बार कपिल शर्मा के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे है और उन्होंने कपिल को सख्त हिदायत दी है कि वो इस बार कोई गलती ना करें। 
1575808194 253
कपिल का शो भले ही इन दिनों टीआरपी में टॉप 5 में चल रहा हो पर इस शो से पहले कपिल ने अपने करियर का सबसे बुरा वक्त देखा है। एक के बाद एक वो कई विवादों में फंसे और उनका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया था। कपिल के इस डाउनफॉल से पूरी इंडस्ट्री हैरान रह गयी थी। 
1575808200 251
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से झगड़ा होने पर कपिल की खूब किरकिरी हुई थी और फैंस भी उनसे काफी नाराज हुए थे। प्लेन में खाने को लेकर हुई झड़प के बाद सुनील ने कपिल से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे और शो भी छोड़ दिया था। 
1575808219 251
ये विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि खबर आयी कि कपिल शर्मा ने एक पार्टी के दौरान शराब पीकर एक मराठी एक्ट्रेस दीपाली सय्यद से बदतमीजी की और जबरदस्ती उनके करीब आने की कोशिश की थी।  दीपाली ने कपिल पर आरोप लगाया था कि वो जबरदस्ती उनके साथ डांस करने की कोशिश कर रहे थे। 
1575808232 252
साथ ही ये खबर भी खूब वायरल हुई की कपिल ने इस पार्टी में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और सिंगर मोनाली ठाकुर के साथ भी बेहद खराब व्यवहार किया था। ये मामला इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्डस के दौरान का था। 
1575808249 250
हालांकि कपिल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया था और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने किये पर माफ़ी भी मांगी थी। कपिल ने अपने पोस्ट में  लिखा था, ‘हां मैंने गलती की है । मैं भी इंसान हूं । मैं पर्फेक्ट नहीं हूं ।’ 
1575808265 252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।