Kapil Sharma ने अपने दो साल के बेटे को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा, कहा- मेहमानों को ऐसे करता है परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma ने अपने दो साल के बेटे को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा, कहा- मेहमानों को ऐसे करता है परेशान

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आए दिन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा आए दिन लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते रहते हैं। कपिल के शो में हर एक दिन कई दिलचस्प मेहमान शिरकत करते रहते हैं। जिनकी बातें सुनकर फैंस के चेहरों पर ख़ुशी आ जाती हैं। ऐसे में बीते दिन कपिल के शो में 90 के दशक के मशहूर सिंगर आए थे। जहां इस दौरान कपिल ने अपने छोटे बेटे त्रिशान को लेकर कुछ ऐसे खुलासे कर दिए जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे 
1685256257 342337192 874366000332178 8565730538571184724 n
इस दौरान कपिल ने अपने बेटे त्रिशान को लेकर कई मजेदार किस्से सुनाए। कपिल कहते हैं कि उनका बेटा छोटा बेटा त्रिशान काफी शरारती है। जब किसी के पास दो बच्चे होते हैं तो उनमें जो छोटा बच्चा होता है वो बहुत शरारती होता है। मेरी बेटी अनायरा शांत स्वभाव की है और बेटा उतना ही शरारती है।

आगे कपिल बेटे के शरारत भी बताते है, मेरा छोटा बच्चा, जब भी मेहमान आए, उनके पास आकर उनकी कॉफी में टीवी का रिमोट डाल देता है। कपिल की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग बहुत तेज हंसी का ठहाका लगे। कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने  2018 में  शादी की थी। शादी के एक साल बाद कपिल बेटी अनायरा शर्मा के पिता बने थे। वहीं साल 2021 को दूसरी बार बेटे के पिता बने। 1 फरवरी, 2021 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने त्रिशान रखा।
1685256317 328654346 900519584629504 1840071065872069037 n
पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा के शो को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी कि जल्द शो बंद होने जा रहा है। पिछले साल वीजा में आई परेशानियों के चलते कपिल शर्मा और उनकी टीम अमेरिका में अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 
1685256346 272994762 1189137701836326 7557584375758467450 n
दरअसल कपिल शर्मा इस साल भी देश के बाहर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी है और उनके विदेशी टूर में कोई परेशानी आती नहीं दिख रही है। वो जुलाई में अपनी टीम के साथ यूएस रवाना होने जा रहे हैं। इस दौरान कपिल न्यू जर्सी के 6 शहरों में अपनी परफॉरमेंस देने वाले हैं। हालांकि इस शो के फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि ये शो फिर कुछ समय के लिए ऑफ एयर हो सकता है।
1685256369 273120979 4667425556675767 7323955799356472013 n
बता दे की कपिल के शो को लाखों की संख्या में लोग पसंद करते हैं। साथ ही इस शो के लेटेस्ट एपिसोड को अपलोड करते के साथ ही फैंस इसे मिलियन में व्यूज देकर जमकर प्यार बरसाते हुए दिखाई देते हैं। 
1685256385 289182305 746295183165407 1421350177808559223 n
ऐसे में जब ये शो भले ही कुछ वक़्त के लिए ही लेकिन जब ऑफ एयर जाएगा तब लाजमी है की शो के चाहने वालो को बुरा लग सकता हैं। हालांकि कपिल और उनकी पूरी टीम इस विदेश यात्रा के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।