डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं कपिल शर्मा, मिल रही हैं इतनी मोटी रकम? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं कपिल शर्मा, मिल रही हैं इतनी मोटी रकम?

फिल्मों के बाद अब वह डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार कपिल शर्मा। वह जल्दी ही एक वेब

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी की दुनिया के उन सेलेब्स में से हैं, जिन्हें परिचय की जरूरत नहीं। उन्होंने अपनी सूझबूझ और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बनाई है। टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद अब वह डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें तो वह जल्दी ही एक वेब सीरीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल माचाने के लिए तैयार है। वहीं इसके लिए वह तगड़ी फीस भी चार्ज कर रहे हैं।
1603174941 kapil 3
हालांकि कपिल शर्मा के डिजिटल डेब्यू को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं है। लेकिन कृष्णा अभिषेक ने यह खुलासा किया है कि कपिल शर्मा इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी रकम वसूलने वाले हैं। यह खुलासा द कपिल शर्मा शो के हालिया एपिसोड के दौरान हुआ। कृष्णा ने कहा कि कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज की है।
1603174951 kapil sharma
हालांकि, कृष्णा ने कपिल की इस फीस का खूब मजाक उड़ाया। फैंस के बीच उनकी भारी लोकप्रियता को देखते हुए इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है कि कपिल ने डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी रकम चार्ज ना की हो। 
1603174963 kapil sharma digital debut fees
 रिपोर्ट्स की मानें तो, इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का प्रमोशन करने आ सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।