Kapil Sharma के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस महीने कर सकते हैं छोटे पर्दे पर वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस महीने कर सकते हैं छोटे पर्दे पर वापसी

टीवी इंडस्ट्री के सफल कॉमेडी किंग Kapil Sharma पिछले कई महीनों से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। अपनी

टीवी इंडस्ट्री के सफल कॉमेडी किंग Kapil Sharma  पिछले कई महीनों से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। अपनी खबर सेहत की वजह से इसी साल अप्रैल में कपिल को अपना शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा भी बंद करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कुछ महीनों का ब्रेक ले लिया।

family time with kapil sharma 7591

हालांकि इसी बीच Kapil Sharma की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मोटे लग रहे थे। लेकिन अब कपिल से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Kapil Sharma

इस महीने कपिल कर सकते हैं छोटे पर्दे पर वापसी

सूत्र की मानें तो Kapil Sharma ने बताया है कि वह दो महीने में टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं और उनका नया शो अक्टूबर में आ सकता है। कहा जा रहा है कि ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ को डायरेक्ट कर चुके भारत कुकरेती ही इस शो को भी डायरेक्ट करेंगे।

pjimage 152

इसके शो का आधार प्योर कॉमिडी होगा ताकि अपने पुराने फॉर्मेट पर ही आगे बढ़े। Kapil Sharma अपने इस शो की तैयारी में बढ़ते वजन को कम करने के लिए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं।

kapil sharma is finally back krushna abhishek bharti singh to reunite 0001

अक्टूबर में उनकी पंजाबी फिल्म भी रिलीज़ होगी और वो इस फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे। इस बीच जानकारी ये भी है कि इस शो में Kapil Sharma के कॉम्पिटीटर माने जाने वाले कृष्णा अभिषेक भी होंगे। शो में भारती सिंह को भी शामिल किया गया है। तीनों एक समय में कॉमेडी सर्कस शो की जान हुआ करते थे।

index 5

वहीं Kapil Sharma पिछले दिनों काफी बीमार थे और वह अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। Kapil Sharma  ने अपने इस बयान में कहा, ‘कई सारे कारणों के चलते मेरी तबियत ठीक नहीं थी।

Kapil Sharma 1

लेकिन अब, मैं अपने स्‍वास्थ्‍य का काफी अच्‍छे से ध्‍यान रख रहा हूं और ठीक हो रहा हूं। मैं हाल ही में अपने परिवार के साथ एक छोटे से वेकेशन पर भी गया था जो रिकवरी में मेरी काफी मदद कर रहा है।’

kapil sharma 620x400 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।