Kapil Sharma ने अपने शो में PM Modi को दिया न्योता, निमंत्रण सुन प्रधानमंत्री ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kapil Sharma ने अपने शो में PM Modi को दिया न्योता, निमंत्रण सुन प्रधानमंत्री ने कह दी ये बात

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

छोटे परदे के फेमस कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल कपिल इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अपने इसी प्रमोशन के दौरान कपिल के कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनने के बाद तो आपको भी 440 वाल्ट का झटका जरुर ही लगने वाला हैं। 
1678600255 290785758 3254387948162539 2207708142795103808 n
दरअसल हाल ही में कपिल एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां कपिल से कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जिसके जवाब जानकर आप भी शॉक हो जाएंगे। शो में कपिल शर्मा से सवाल किया- क्या आप चाहेंगे मोदी जी कभी आपके शो में आए? इसके जवाब में टीवी के टॉप स्टैंड अप कॉमेडियन ने कहा- मैं जब पर्सनली पीएम मोदी से मिला, तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए। उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया, उन्होंने कहा- अभी तो मेरे विरोधी काफी कॉमेडी कर रहे हैं… आएंगे कभी।
कपिलने पंतप्रधानांना शो मध्ये येण्यासाठी दिलं आमंत्रण, मोदी म्हणाले,  'कधीतरी नक्की येऊ पण...' - Marathi News | kapil sharma asked pm narendra  modi to come on his show modi ...
दरअसल कपिल शर्मा के शो में शायद ही किसी सेलिब्रिटी ने दस्तक नहीं दी होगी। द कपिल शर्मा शो एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां हर कोई गेस्ट बनकर जाना चाहता है। मंत्री से लेकर बाबा और स्वामी तक हर किसी को कपिल का मंच भाता है। कपिल के कॉमेडी करने का अंदाज शो में आए मेहमानों के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी ज्यादा पसंद आती हैं। 
1678600378 293490513 164698439401448 6209031587827968786 n
इसी के साथ कपिल इन दिनों अपने एक और बयान को लेकर काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोर रहे है। जहां कपिल अपने लाइफ के डार्क फेज के बारे में बात करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब वो सुसाइड करने के बारे में सोचने लगे थे। 
1678600404 kapil
उन्हें लगता था कि इस दुनिया में उनका अपना कोई नहीं है। बता दे की 17 मार्च को कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म  ज्विगाटो रिलीज होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।