इस फिल्म से कॉमेडी के किंग Kapil Sharma जल्द करेंगे कमबैक,अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फिल्म से कॉमेडी के किंग Kapil Sharma जल्द करेंगे कमबैक,अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी बधाई

बॉलीवुड और कॉमेडी के सफल एक्टर Kapil Sharma काफी वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं।

बॉलीवुड और कॉमेडी के सफल एक्टर Kapil Sharma काफी वक्त से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं। बता दें कि कपिल शर्मा आखिरी बार द फैमिली टाइम विद कपिल में दिखाई दिए थे। और तीन एपिसोड के बाद ही इस कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था। उसके बाद उनकी तबियत सही नहीं होने के बाद की वजह से उन्होंने कुछ समय अकेले रहने का फैसला किया था। बता दें कि हाल ही में Kapil Sharma बतौर प्रोड्यूसर दस्तक दे रहे हैं। और इस बार वह पंजाबी फिल्म सन ऑफ मनजीत सिंह लेकर आए है।Screenshot 1 3

इस पिता-पुत्र की कहानी को एप्रीशिएट करते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकांउट पर बधाई दी है। जबकि किसी समय में Kapil Sharma जब हीरो के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री कर रहे थे तो अक्षय कुमार यह कहकर उनकी खिंंचाई करते थे कि वह उनके पेट पर लात मारने बॉलीवुड में आ रहे हैं। इन दिनों कपिल शर्मा फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं और इसी दौरान ही उन्होंने अपनी एक हैंडसम सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी है।

https://www.instagram.com/p/Boa9pFKBXxW/?utm_source=ig_embed

अक्षय कुमार ने अपनी वॉल पर शेयर किया कपिल का वीडियो

अक्षय कुमार ने अभिनेता और कॉमेडियन Kapil Sharma की इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो अपनी वॉल पर शेयर करते हुए शुभकामनांए दी हैं। अक्षय कुमार ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट किया, जिसमें पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत गुगी हैं।

kapil sharma 759

उन्होंने ट्रेलर के साथ लिखा ‘कभी-कभी मुश्किल होता लेकिन पिता-पुत्र संबंध भी काफी खूबसूरत हो सकता है। अगर इसे दोनों तरफ से सही ढ़ंग से निभाया जाए। इस फिल्म के लिए मेरे दोस्तों कपिल शर्मा और गुरप्रीत गुग्गी को दिल से शुभकामनाएं’।

जल्द करने वाले हैं कपिल टीवी पर वापसी

बता दें कि Kapil Sharma को लेकर खबर थी कि दीवाली के दौरान कपिल एक नया शो लेकर टीवी पर वापसी करने वाले हैं।लेकिन खुद कपिल ने इसे लेकर कुछ भी हामी नहीं भरी है। वह अभी पूरी तरह से अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं। चूंकि पिछले लंबे समय से शराब की लत की वजह से वह परेशान थे।

725228 717202 kapil sharma

लेकिन अब खुद वह इस पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द शो में वापस आने की तैयारी में लगे हुए हैं। खबर है कि वह अपने शो की मेकिंग के प्री प्रोडक्शन पर भी काम कर रहे हैं।

family time with kapil sharma 7591

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।