शो के नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने बदला अपना लुक, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया नया अवतार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शो के नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने बदला अपना लुक, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया नया अवतार

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल कॉमेडियन जल्द ही सोनी का मशहूर रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो लेकर परदे पर वापसी करने वाले हैं। लगभग दो महीने के अंतराल के बाद कपिल एक बार फिर से अपनी पूरी टीम के साथ लोगों के चेहरे पर हसी लाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसी के साथ इस सीजन में एक और चीज नया देखने को मिलने वाला हैं और वो कपिल शर्मा का ये नया लुक। जो सोशल मीडिया पर वायरल होते के साथ ही फैंस जमकर कमेंट करना शुरू कर दिए हैं।  
1661153898 299116498 1179324612849676 8582924402469465688 n
कपिल शर्मा अपने नए लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के लिए कॉमेडियन को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने स्टाइल किया है। शूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कपिल लिखते हैं, “नया सीजन, नया लुक #TKSS #COMINGSOON ।” हालांकि उन्होंने शो की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया हैं। 

वही अब कपिल का ये लुक वायरल होते के साथ ही फैंस अब इस पर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स कपिल के लुक की तारीफ कर रहे हैं। तो कई कॉमेडियन को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। वही एक यूजर ने लिखा – क्या ये कपिल शर्मा हैं? तो वही एक यूजर ने लिखा – “अभिषेक बच्चन ‘द कपिल शर्मा शो’ की कमान क्यों संभाल रहे हैं?” तो वही एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया की- भाई अब तो शादी हो अब क्या फायदा,फ्लिर्टिंग गुरु। 

1661153962 kapil
1661153976 kapil 2
1661153992 kapil 3
वही कपिल का हाल ही में के रैंप वाक का वीडियो भी खूब वायरल हुआ हैं। 
1661154022 247957925 468838867725901 7722193544085126926 n
 जिसमे कॉमेडियन भीड़ के बीच रैम्प पर चलते हुए पहले तो कपिल बिल्कुल एक मॉडल की तरह वॉक करते आते है लेकिन लास्ट में लड़कियों की तरह पीछे छुककर पोज देने लगते है और अपनी जैकेट को भी एक साइड से नीचे कर देते है जिसके बाद वह खुद तेज से हंसने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।