कपलि शर्मा और अर्चना पूरन सिंह सालों से एक दूसरे के साथ काम कर रहे है। द
कपिल शर्मा में दोनों के बीच प्यारी नोंकझोक देखने को मिलती रहती है। कॉमेंडी किंग
कहे जाने वाले कपिल शर्मा सोनी टीवी पर आने वाले अपने कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो एक्ट्रेस
का इतना मजाक बनाते है लेकिन अर्चना बुरा नहीं मानती है उल्टा अपनी हाजिर जवाबी से
कमीडियन की ही बोलती बंद कर देती है।
शो में आने वाले गेस्ट भी इनकी इसी प्यार भरे तानों का जमकर मजा लेते है और
काफी हद तक इसे पसंद भी करते हैं। अर्चना पूरी तरह से शो के फॉरमेट का सर्पोट करती
हैं, उनका और कपिल का सालों पुराना रिश्ता है। कपिल भले ही शो में एक्ट्रेस का
मजाक बनाते है लेकिन रियल लाइफ में वो उन्हें अपना लाफिंग बुद्धा मानते है, कपिल
की इस बात पर अर्चना पूरन सिंह ने गजब का जवाब दिया है।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्चना पुरन सिंह के साथ अपनी
दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अर्चना कपिल के प्यार से कान खींचती नजर
आ रही है तो वहीं कपिल हंसते हुए दिख रहे है। दूसरी तस्वीर में वह कपिल के गाल पर
किस करती दिख रही है।
कमीडियन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए बड़ा प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, ‘मेरी लेडी लाफिंग
बुद्धा, लव यू अर्चना पूरन सिंह जी। कभी-कभी हमारे मूर्खतापूर्ण
चुटकुलों पर भी, हम सभी को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद। आपको हमेशा
प्यार और सम्मान।‘ कपिल की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही फैंस
इस पर तरह-तरह रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वहीं कपिल के इस कैप्शन
के जवाब में एक्ट्रेस ने भी कॉमेंट कर शानदार जवाब दिया है उन्होंने लिखा, ‘ऑ….. तुम मुझे
हंसाते हो। तुम मुझे रुलाते हो। और सबका एक कारण है कपिल, कुछ तो पुराना
रिश्ता होगा ही। जो इस जनम में भी 2007 से लेकर आज तक बरकरार है। तुमको इस बात का
जरा-सा भी इल्म नहीं है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। या शायद तुमको हो भी, इसलिए तुम मुझे
बहुत सारा पंगा लेते रहते हो हर समय। तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए
खूब सारी दुआएं। लव यू ऑलवेज।‘
बता दें कि अर्चना और कपिल ‘कॉमेडी सर्कस‘ में बतौर जज और कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए थे। अब सोनी पर ही आने वाले कपिल
के शो में भी अर्चना स्पेशल अपीयरेंस देती हुई नजर आती हैं। शो में कई बार कपिल और
अन्य साथी एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन अर्चना पर कपिल के मजाक का कोई असर नहीं होता।