कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, पर्दे पर दिखेगी कॉमेडियन के फर्श से अर्श तक की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, पर्दे पर दिखेगी कॉमेडियन के फर्श से अर्श तक की कहानी

टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक बनेगी, जिसे ‘फुकरे’ फेम डायरेक्टर मृगदीप

कॉमेडियन कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी देश ही नहीं विदेश में भी है। हर कोई उनके ह्यूमर से वाकिफ है और उन्हें उनकी हाजिर जवाबी को लेकर काफी पसंद भी करता है। लेकिन हर कोई उनकी जिंदगी की चुनौतियों और मुश्किलों से वाकिफ नहीं है, जिसे पार कर वो यहां तक पहुंचे हैं। लेकिन अब उनकी कहानी को हर किसी तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गयी है। 
1642225658 kapil8 61e162e13cc69
कपिल की जिंदगी पर अब एक बायोपिक का एलान हुआ है, जिसका शीर्षक है- फनकार। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कपिल की बायोपिक की घोषणा की गयी है।


इस फिल्म का निर्देशन फुकरे बना चुके मृगदीप सिंह लाम्बा करेंगे, जबकि निर्माण महावीर जैन कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट का एलान अभी नहीं किया गया है। कपिल शर्मा ने बतौर कलाकार एक लम्बा और संघर्षपूर्ण सफर तय किया है। स्टैंड अप कॉमेडी शो से शुरुआत करने वाले कपिल ने अपने नाम का शो शुरू करने से पहले खुद भी कई कॉमेडी रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया था।


अपनी हाजिरजवाबी और कहने के अंदाज से गुदगुदाने वाले कपिल फिल्मी पर्दे पर भी डेब्यू कर चुके हैं। कपिल ने 2015 में आयी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। अब कपिल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना शो लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट है। यह स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसमें कपिल अपने किस्से-कहानियों से हंसाएंगे। 

1642225669 1017467 kkkkkk
साउथ के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही उन्हें कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म देखने को मिलेगी।
1642225699 kapil sharma 1200 1
रमेश बाला ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। निर्माता महावीर जैन ने कपिल शर्मा की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने का प्लान बनाया है। इस फिल्म का नाम फनकार होगा, जिसे फुकरे डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।