कपिल शर्मा बने डिलिवरी बॉय? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है कॉमेडियन की ये तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा बने डिलिवरी बॉय? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है कॉमेडियन की ये तस्वीर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले दिनों जमकर विवादों में रहे हैं। दरअसल, कपिल शर्मा पर आरोप था कि

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले दिनों जमकर विवादों में रहे हैं। दरअसल, कपिल शर्मा पर आरोप था कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को प्रमोट करने से इंकार कर दिया है। अब जिस तरह इस फिल्म को लेकर विवाद हुआ तो कपिल शर्मा के शो को बायकॉट करने की मांग की गई, क्या उसके बाद शो पर तालाबंदी होगी। ऐसा हम इस वजह से कह रहे हैं, क्योंकि हाल ही में कपिल शर्मा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।
1647676551 10
दरअसल, कपिल की इस तस्वीर को उनके एक फैन पेज से साझा किया गया है। जिसमें कॉमेडियन कुछ अलग काम करते हुए नजर आ रहे हैं। आखिरकार क्या वाकई उन्होंने कुछ और काम करना शुरू कर दिया है या माजरा है कुछ और ही। तो आइये आपको बताते हैं इस तस्वीर के पिछले का असली सच।
1647676614 11
होली के खास मौके पर कपिल शर्मा के एक फैन पेज ने उनकी इस तस्वीर को पोस्ट किया। जिसमें वो ऑरेंज टीशर्ट में बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी बैक पर फूड डिलीवरी वाला बैग है। ऐसे में डिलिवरी बॉय के लुक में कपिल को देख जहां एक तरफ फैंस ने हैरानी जताई तो वहीं कुछ लोगों ने पूछा की नया काम करना शुरू कर दिया है क्या?
1647676670 12
कपिल बने डिलीवरी बॉय?
 
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपिल की इस तस्वीर में उन्हें डिलिवरी बॉय इसलिए बनना पड़ा है। क्योंकि कपिल शर्मा इन दिनों नंदिता दास की मूवी ‘Odisha’s Bhubaneswar’ की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वो एक फूड डिलिवरी बॉय का किरादर निभा रहे हैं। ऐसे में कपिल फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो इस बीच एक फैन ने उनके इस लुक को अपने कैमरा में कैद कर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया।
1647676273 8
वहीं जैसे ही अपने फैन द्वारा ट्वीट की गई इस तस्वीर को देखा तो उन्होंने पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा- ‘किसी को बताना मत।वैसे इस फोटो में कपिल का ट्रान्सफॉर्मेशन इतना जबरदस्त है कि फोटो जूम किए बिना उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। 

कपिल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- दूसरा काम ढूंढ लिया क्या सर। एक अन्य ने लिखा- ‘ओहो… मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें, लेकिन स्विगी वाला बंदा ही कपिल निकला।एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी।
1647676495 9
 
मालूम हो, कपिल शर्मा ने पिछले दिनों खुद ही अपनी इस अपकमिंग मूवी के लिए फैंस को बताया था। वैसे कपिल शर्मा इससे पहले भी कुछ फिल्मो में दिखाई दे चुके हैं, मगर टीवी की दुनिया में धमाल मचाने वाले कॉमेडी किंग बड़े पर्दे पर फैंस का दिल कुछ खास नहीं लुभा पाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।