अपने नए शो से पहले फिर मुसीबतों में फंसे कपिल शर्मा, अमृतसर पुलिस ने किया मामला दर्ज ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने नए शो से पहले फिर मुसीबतों में फंसे कपिल शर्मा, अमृतसर पुलिस ने किया मामला दर्ज !

NULL

कपिल शर्मा के फैंस के लिए बीते कुछ दिनों में अच्छी ख़बरें सुनने को मिल रही थी की कपिल जल्द ही नए शो के साथ एक बार फिर टीवी पर हाजिर होने वाले है। लेकिन ऐसा लग रहा है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब वह एक बार फिर नई मुसीबत में फंस गए हैं।

kapil sharma जिसका असर उनके नए शो पर पड़ सकता है और यह शो के चैनल और प्रोड्यूसर्स की मुसीबतें बढ़ा सकता है। इन दिनों कपिल शर्मा अपने शो के प्रमोशन में जी जान से जुटे है और इस शो के टीज़र भी लोगों को खूब पसंद आ रहे है। हाल ही में कपिल अपने शहर अमृतसर में बाइक लेकर निकले।

kapil sharma रात के अंधेरे में जैकेट और टोपी लगाए कपिल सड़क पर घूमने निकले। वीडियो में कपिल शर्मा बगैर हेलमेट के बाइक चलाते हुए दिखे। अब हुआ ये की ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कपिल हो गए ट्रॉल्लिंग का शिकार।

kapil sharma अब इस मामले में अमृतसर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। इस बार मामला ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने का है। ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हुई है। उन पर यातायात नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

kapil sharma मामले का संज्ञान लेते हुए इंडिपेंडेंट्स स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष केशव कोहली ने कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इस मामले में उनका मानना है की कपिल शर्मा देश और दुनिया भर में मशहूर शख्सियत है और लाखों युवा उनके अपना आदर्श मानते है।

https://www.instagram.com/p/BfKieOWFZ__/?taken-by=kapilsharma

अगर वो इस तरह से नियमों की धज्जियाँ उड़ायेंगे तो युवाओं को कौन समझाएगा। वायरल वीडियो नवंबर 2017 का है। वीडियो अमृतसर के रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में ही बनाया गया है। कपिल शर्मा का घर भी रंजीत एवेन्यू में ही है। बाइक चलाते हुए कपिल शर्मा की वीडियो उनके आगे चल रहे उनके ही किसी जानने वाले ने बनाई है।

https://www.instagram.com/p/BfKXfcQFJmi/?taken-by=kapilsharma

कपिल बुलेट चलाते हुए कैमरे के सामने कह रहे हैं- ‘यह रंजीत एवेन्यू क्षेत्र है। आप मेरे दाईं तरफ मार्केट देख सकते हैं। मैं आठ साल बाद अमृतसर आया हूं। अब बाइक पर मस्ती… ।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।