Ramp Walk करते हुए Kapil Shama ने की अजीब हरकत, वीडियो देख लोग कर रहे रणवीर सिंह से तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ramp Walk करते हुए Kapil Shama ने की अजीब हरकत, वीडियो देख लोग कर रहे रणवीर सिंह से तुलना

कपिल शर्मा खूबसूरत मॉडलों के साथ रैम्प पर कैट वॉक करते दिखे और भीड़ के सामने पहुंचते ही

टीवी की  दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी
पहचान बना चुके कपिल शर्मा आज देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जाने जाते हैं।
कपिल एक बेहतरीन कॉमेडियन और एक्टर है अब तो कॉमेडियन से कपिल मॉडल भी बन गए है।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से फैल रहा है जिसमें कपिल  रैम्प वॉक करते नजर आ रहे हैं।

Kapil Sharma's Huge Netflix Deal - Rediff.com movies

मगर रैम्प पर वॉक करते हुए भी उनके अंदर से कॉमेडियन बाहर आ जाता है और वो
रैम्प वॉक करते हुए कुछ ऐसा कर देते है कि उनकी खुद ही हंसी छूट जाती है। कपिल के
इस मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही
नहीं कुछ लोगों ने तो कपिल की तुलना अभिनेता रणवीर सिंह से भी कर दी है।

रणवीर सिंह बोले-मुझे शेप-शिफ्टिंग में माहिर एक्टर्स बेहद पसंद हैं, जो हर  फिल्म में खुद को किरदार के अनुरूप ढाल लेते हैं; जैसे डेनियल लुईस ...

दरअसल, बीती रात मुंबई में बेटी फैशन शो आयोजित किया गया था, जहां कपिल शर्मा
ने भी शिरकत की। इस इवेंट में खूबसूरत मॉडलों के साथ कपिल शर्मा ने भी रैम्प पर
कैट वॉक की। इस बात से तो सभी वाकिफ है कि कपिल जहां भी जाते है वहां कॉमेडी का
तड़का लगाना कभी नहीं भूलते है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच रैम्प पर चलते हुए पहले तो
कपिल शर्मा बिल्कुल एक मॉडल की तरह वॉक करते आते है लेकिन लास्ट में लड़कियों की
तरह पीछे छुककर पोज देने लगते है और अपनी जैकेट को भी एक साइड से नीचे कर देते है
जिसके बाद वह खुद तेज से हंसने लगते हैं।

1661145196 44ce5c22 59ca 43e7 844a 589d8692e981

कपिल शर्मा का ये मजेदार वीडियो लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है वहीं उनके फनी
अंदाज को देखकर लोग वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा-
कॉपी मत करो बाबा
, वैसे ही मस्त लग रहे हो। एक ने कहा- मुझे लगा
करण जौहर कहां से आ गया। काफी लोगों ने यहां कपिल को
रणवीर 2.0बताया है। एक यूजर ने कहा- कपिल, आप गिन्नी का ट्राउजर पहनकर क्यों आ गए?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।