80 एपिसोड के लिए कपिल ने ली थी इतने करोड़ फीस, सुनकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

80 एपिसोड के लिए कपिल ने ली थी इतने करोड़ फीस, सुनकर उड़ जाएंगे होश

रियलिटी शो के लाफ्टर किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने आखिरकार! कपिल और उनकी टीम ने कॉमेडी

रियलिटी शो के लाफ्टर किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने आखिरकार! कपिल और उनकी टीम ने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह ही दिया है। हालांकि कपिल के तीसरे सीजन ने जमकर कमाई की हैं।  और अब कपिल और उनकी पूरी टीम काम से दूर वेकेशन मनाने के लिए वैंकूवर पहुंच गए हैं।  जहां पूरी टीम फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं।  वही कपिल ने वहां से कुछ मस्ती के मोमेंट्स को कैप्चर कर इंस्टग्राम पर शेयर भी की हैं।  जिसे देखने के बाद फैंस की एक्सकिटमेंट और बढ़ गयी हैं।  लेकिन इन सबसे हटकर आज के इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं की कपिल ने एक एपिसोड के कितने रूपये चार्ज किए थे। और कपिल की फीस सुनने के बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं।  
1655974950 280973404 167522832392501 1725473292327986480 n
एक एपिसोड के इतने फीस चार्ज किए थे कपिल 
दरअसल कपिल आज के डेट के सफल कॉमेडियन में से एक कहे जाते हैं। लेकिन कपिल ने ये कामयाबी और शौहरत काफी मेहनत और मसक्कत के बाद पाई हैं।  हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि कपिल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के दौरान कितनी कमाई की थी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने अपने शो के तीसरे सीजन के लिए अपनी फीस में हर एपिसोड के लिए 20 लाख रुपये की बढ़ोतरी की थी। 

कपिल ने तीसरे सीजन के लिए किया इतना चार्ज  

1655976495 289525642 1002182963777254 8978098783010686937 n
वही एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कपिल शर्मा ने तीसरे सीजन में हर एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए थे।  यानी हर वीकेंड कपलि शर्मा कुल 1 करोड़ रुपये कमाते थे।  दूसरे सीजन के लिए, उन्होंने पर एपिसोड 30 लाख रुपये चार्ज किए थे. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन में 80 एपिसोड थे, इसलिए कपिल शर्मा ने 40 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई की। वही अब इन सब से हटकर अब लोगों को कपिल के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार हैं।  और हमे भी उम्मीद हैं की कपलि अपनी टीम के साथ एक बार फिर टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।