कपिल शर्मा ने इस एक्ट्रेस को सबसे पहले दिखाई अपनी बेटी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपिल शर्मा ने इस एक्ट्रेस को सबसे पहले दिखाई अपनी बेटी की तस्वीर, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

बीते 12 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शादी की पहली

बीते 12 दिसंबर को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की। इस कपल के लिए ये मौका और भी खास है क्योंकि सालगिरह से दो दिन पहले ही इस कपल के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। 

1576230093 ezgif.com webp to jpg (22)

 
कपिल शर्मा ने खुद इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था की उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ है और वो अपनी पत्नी गिन्नी के साथ इस नए दायित्व के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही वो भगवान के इस आशीर्वाद से खुद को धन्य महसूस कर रहे है।  
1576230102 ezgif.com webp to jpg (23)
कपिल शर्मा की बेटी की कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आयी है पर एक जानी मानी अभिनेत्री ने खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने सबसे पहले कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी को देखा है। ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण है। 

View this post on Instagram

Thank u ???

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल कई बार अपने शो में खुलासा कर चुके है कि दीपिका पादुकोण के साथ उनकी खास बॉन्डिंग है। हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टग्राम पर दीपिका से सवाल किया , ”क्या कपिल शर्मा ने दीपिका पादुकोण को अपनी नई प्रिंसेस दिखाई होगी? मुझे यकीन है उन्होंने अपने फोन में ली हुई तस्वीर जरूर दिखाई होगा।’
1576230207 72243808 1024653811203503 689218785649400728 n
दीपिका ने इस सवाल  के जवाब में लिखा , ”हां, उन्होंने दिखाई है।’ वहीं दूसरे कमेंट में दीपिका ने लिखा, ‘हां वो बेहद खूबसूरत है।’ दीपिका का ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है और फैंस को अब कपिल की बेटी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। 
1576229918 511
बता दें कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी और  शादी की पहली सालगिरह के दो दिन पहले यानी 10 दिसंबर को उनके घर एक बच्ची का जन्म हुआ।
1576230216 ezgif.com webp to jpg (21)
 काम की व्यस्तता के चलते कपिल को बेटी के जन्म के अगले दिन ही कपिल को शो के सेट पर लौटना पड़ा था। शो के सेट पर कपिल ने  क्रू मेंबर्स के साथ अपनी बेटी के जम का जश्न मनाते हुए केक काटा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।