कानपुर की गलियों में बवाल में फंसे एक्टर वरुण धवन, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कानपुर की गलियों में बवाल में फंसे एक्टर वरुण धवन, इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

सोशल मीडिया पर कानपुर की सड़कों पर वरुण धवन का बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हुए वीडियो काफी

अपनी एक्टिंग से लोगों के
दिलों में खास जगह बनाने वाले वरुण धवन विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इन दिनों
एक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कानपुर में है। कानपुर की गलियों में घूमते
एक्टर मुसीबत में फंस गए है।
सोशल मीडिया पर कानपुर की सड़कों पर वरुण धवन
का बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हु
वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ऐसे में शहर की ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो वायरल होने के
बाद अभिनेता चालान काट दिया है

1650111694 254120228 110214998134779 8045073884397634093 n

दरअसल एक्टर इन दिनों
कानपुर के सीसामऊ पी रोड इलाके में अपनी आने वाली फिल्म
बवालकी शूटिंग कर रहे
है। बताया जा रहा है कि जिस बाइक को वह चला रहे थे उसकी नंबर प्लेट फर्जी थी और वह
बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। इसी आधार पर उनका चालान काटा गया है। लेकिन फर्जी
नंबर प्लेट लगे होने के मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस द्वारा
वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी भी की जा रही है।

1650111711 whatsapp image 2022 04 16 at 4.50.28 pm

दो दिन पहले वरुण धवन का
बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में वह ब्लू शर्ट
पहने बुलेट चलाते नजर आ रहे हैं। डीसीपी ट्रैफिक के आदेश पर
ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर
का चालान काटा है। खास बात यह है कि किसी भी फिल्म की शूटिंग होती है तो फर्जी
नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जब फिल्मों
में असली नंबर प्लेट लगाने पर बवाल कटा हो।

बता दें कि फिल्म बवाल की
शूटिंग इन दिनों कानपुर में चल रही है
, जो पहले लखनऊ में
होनी थी। यह फिल्म साजिद नाडियावाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है।
इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके
नितिश तिवारी कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार बिग स्क्रीन पर जान्हवी
कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस फिल्म
में वरुण धवन एक शिक्षक के रुप में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज
होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।