कन्नड स्टार Yash ने ‘KGF 3’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, ‘ब्रहमास्त्र 2’ में 'देव' के रोल के बारे में कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कन्नड स्टार Yash ने ‘KGF 3’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, ‘ब्रहमास्त्र 2’ में ‘देव’ के रोल के बारे में कह दी ये बात

कन्नड़ एक्टर यश ने अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ के जरिए ब़ॉक्स ऑफिस पर और लोगों के बीच जो धमाल

कन्नड एक्टर यश
ने अपनी फिल्म
केजीएफ के जरिए ब़ॉक्स ऑफिस पर और लोगों के बीच जो धमाल मचाया वो इतनी आसानी से
लोगों के जहन में से जाने वाला नहीं है।
केजीएफ की सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट को भी रिलीज किया गया जो इस साल की सबसे
ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही। हर कोई अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहा
है जिसके बारे में खुद
यश ने एक अहम
जानकारी दी है।

When 'KGF: Chapter 2' star Yash promised to take KFI to new heights many  years ago | Kannada Movie News - Times of India

बीते कई समय से साउथ
की फिल्में लगातार हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। साउथ की कई फिल्मों
ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो कई हिंदी फिल्में हासिल नहीं कर
पाई। कुछ ऐसा ही साबित हुआ यश की फिल्म
केजीएफके साथ। इसी बीच इस फिल्म के तीसरे पार्ट को
लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है जिसके बारे में खुद यश ने खुलासा करते हुए बताया
है।  

Yash Teases 'K.G.F. 3,' Talks Global Reach of Indian Cinema - Variety

हाल ही में एक मीडिया
इंटरव्यू में
यश से जब केजीएफ3’  को लेकर सवाल
किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस फिल्म को रिलीज होने में थोड़ा समय लगेगा। इसके
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी वो कुछ समय लेकर चीजें देखेंगे और फिर इस पर काम काम
करेंगे। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर यश ने कहा कि जल्दी कुछ नहीं आने वाला
है।

Yash - IMDb

अब यश की इस बात से बेशक
उनके फैंस थोड़े निराश जरूर होने वाले है।
केजीएफ 2 की सक्सेस के बाद कई लोग बेस्रबी से इसके तीसरे पार्ट का
इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब लगता है कि इसके लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Brahmastra post-film scene: Reddit is sure this actor will play Dev in Part  2 | Bollywood - Hindustan Times

इसके साथ ही बीते
कई दिनों से फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि अयान मुखर्जी की फिल्म
ब्रहमास्त्र के दूसरे पार्ट
में यश
देव के रोल में नजर
आ सकते है। इस पर भी यश ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जब कोई फिल्म आएगी तो उसकी
अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।