Kanika Mann New Look: सिजलिंग अवतार से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं टीवी की 'संस्कारी बहू' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kanika Mann New Look: सिजलिंग अवतार से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं टीवी की ‘संस्कारी बहू’

473807000184842741400060574016248494784133911n

एक्ट्रेस कनिका मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से शेयर की हैं, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं

473033529184833044680060571175637981633199594n

हाल ही में एक्ट्रेस कनिका मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से शेयर की हैं, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं

473552532184843873540060573838786593703202536n

शेयर की गईं लेटेस्ट तस्वीरों में कनिका मान अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में कहर ढा रही हैं

2854254587344090210169226513804686413079684n

कनिका का ट्रेडिशनल आउटफिट फैंस को काफी पसंद आता है, कनिका टीवी के अलावा रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुकी हैं

3117927861171282560484504522051554946046998n

संस्कारी बहू की किरदार निभाने वालीं कनिका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं, कनिका मान का जन्म 7 अक्टूबर साल 1993 को हुआ था

4099125763656510881293965356605753288540766n

कनिका मान एक्ट्रेस के अलावा एक मशहूर मॉडल भी हैं, कनिका मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है

4674919491847315471500605784829172515340247n

कनिका मान लाखों दिलों की जान बन गई हैं, सोशल मीडिया पर भी वह किलर फोटोज से जलवा बिखेरती रहती हैं

472370126184823506240060575969516595222378065n

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने डेली सोप ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से पॉपुलैरिटी हासिल की है

3152359451226055847990182952104074925518709n

पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स के अलावा कनिका मान टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।