कनिका मान ने खुद अपने पापा को सोशल मीडिया पर कर डाला ब्लॉक, वजह जानकर आपको भी लगेगा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनिका मान ने खुद अपने पापा को सोशल मीडिया पर कर डाला ब्लॉक, वजह जानकर आपको भी लगेगा झटका

कनिका मान इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ 12 में स्टंट करती नज़र आ रही है।

कनिका मान इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ 12 में स्टंट करती नज़र आ रही है। इस शो उनके स्टंट्स से कही ज़्यादा उनका ग्लैमरस अवतार सुर्खियों में बना हुआ है। एक्ट्रेस जब से केपटाउन पहुंची है उनकी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई है। टीवी की ये संस्कारी बहू विदेश जाते ही मेम बन गयी। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज पोस्ट कर फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। 
1655876375 286133795 353586353545533 4992247373777554702 n
लेकिन इन सबके बीच अब एक्ट्रेस को चिंता सताने लगी है जिसका जिक्र उन्होंने मीडिया के सामने किया। अब इन बिकिनी फोटो को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने इस फोटो को अपलोड करने से पहले अपने पापा को ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि उनके पापा इन तस्वीरों न देख सकें। इस बात का खुलासा खुद कनिका ने किया है। 
1655876366 kanika mann
उन्होंने कहा, ‘बिकिनी में फोटोज अपलोड करने से पहले मैंने अपने पापा को ब्लॉक कर दिया था। हालांकि मैंने अपनी बहन को ब्लॉक नहीं किया था। इसलिए वह मेरी तस्वीरें देखती रहती थी। इस पर पापा ने पूछा भी था कि क्यों वह मेरी तस्वीर नहीं देख पा रहे हैं?’
1655876351 b8311fcb946a758647bd7be924130c34
उन्होंने आगे बताया कि बहन ने पापा को समझाया कि वह तस्वीरें नहीं डाल रही है इस वजह से उन्हें नहीं दिख रही हैं। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि इसके बाद उन्होंने तुरंत फोटोज हाइड कीं और उन्हें अनब्लॉक किया। एक्ट्रेस ने कहा कि शो के ऑन एयर हो जाने के बाद उन्हें गायब होना पड़ेगा क्योंकि उन्हें नहीं पता कि तब वह अपने पापा से कैसे सामना करेंगी। कनिका ने यह भी बताया कि इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद उनके फैंस के लगातार मैसेज कर पूछ रहे थे कि क्या वह छुट्टियां मनाने के लिए गई हुई हैं।
1655876338 362 kanika mann very beautiful and spicy photos gallery
बता दें कि हाल ही में कनिका मान इस शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं। इसके बावजूद कनिका शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। उन्होंने बताया है कि अब तक शो में किसी कंटेस्टेंट ने अबॉर्ट नहीं किया है। यह शो 12 जुलाई से ऑन एयर होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।