कनिका मान टीवी इंडस्ट्री और पंजाबी इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा है। उन्होंने अबतक काफी सफलता हासिल की है। लेकिन उन्हें ख़ास पहचान उनके शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ से मिली थी। इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। वही इन दिनों एक्ट्रेस अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, कनिका जल्द ही रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते दिखाई देने वाली है।
बीते बुधवार यानी कल ही मुंबई में खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। जिसमे इस साल हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा हटाया गया। खतरों के खिलाड़ी 12 के लॉन्च पर कनिका मान कहीं भी नजर नहीं आईं और ऐसे में उनके फैन्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो गए कि वह इस शो में हिस्सा ले भी रही हैं या नहीं?
कनिका मान के फैन्स की यह कन्फूजन अब दूर हो जाएगी क्योंकि इस बात से पर्दा उठ चुका है कि आखिर कनिका लॉन्च पर क्यों नहीं पहुंची थी? लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनिका मान इस वक्त बीमार हैं और इन दिनों सिर्फ लिक्विड डाइट पर हैं। सूत्र की ओर से यह बात सामने आई है कि पिछले तीन दिन से कनिका मान ठीक नहीं है और जैसे-तैसे करके वह अपने वेब शो की शूटिंग कर पा रही हैं। 25 मई की सुबह तक उन्होंने वेब शो की शूटिंग पूरी की।
वही, डॉक्टर की हिदायत के बाद भी कनिका लगातार काम करती रही हैं और इसी वजह से वह और भी बीमार पड़ गईं। फिलहाल को कनिका मान अभी ठीक हैं। खतरों का खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनने के लिए कनिका मान बेहद ही एक्साइटेड हैं।
हाल ही में कनिका ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘यह शो मेरा फेवरेट है। मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं रिएलिटी शोज की दुनिया में इसी के साथ डेब्यू करूंगी। मैं बहुत एक्साइटेड हूं रोहित सर के साथ काम करने के लिए। मैंने पुराने कुछ एपिसोड्स देखने शुरू भी कर दिए हैं। मैंने जिम जाना शुरू कर दिया है और आपको यकीन नहीं होगा कि ट्रेडमिल पर भागते हुए जब भी थकती हूं तो रोहित सर की आवाज इमेजिन करने लगती हूं कि हो जाएगा कनिका, हो जाएगा। इसके बाद मैं 10 मिनट और भागती हूं। मैं इस शो के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’