इंडिया और पाकिस्तान के मैच में दोनों ही देशो के लोग अपनी अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नज़र आते है और हारने वाली टीम के दर्शको का न सिर्फ दिलम टूटता है बल्कि ऐसा लगता है की दुश्मन से जंग हार गए है हो। हालाँकि इंडिया अक्सर पकिस्तान से जीता ही है और ये दुखो का पहाड़ सिर्फ पाकिस्तानियो के नसीब में ज्यादा आया है। लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री इससे बिलकुल अलग है।
म्यूजिक की बात करे तो दिल पर पत्थर रख कर ये कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री से कई ज्यादा बेहतर है। आज की तुलना करे तो पकिस्तान का संगीत इंडिया को बहुत पीछे छोड़ चूका है। ये कोई नयी बात भी नहीं है जब इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी म्यूजिक चुराया हो। न सिर्फ पाकिस्तानी बल्कि इंडिया के संगीतकार कई इंटरनेशनल संगीत को चुरा चुके है वो भी ओरिजनल आर्टिस्ट को बिना कोई क्रेडिट दिए।
अब नया जो मामला आया है वो आया है कनिका कपूर के नए गाने ‘बूहे बरियाँ’ को लेकर। ‘बूहे बरियाँ’ ओरिजनली पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने गया था। हदीका का ये गण साल 2018 कि उनकी एल्बम ‘रौशनी’ का हिस्सा था। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। ये गाना हदीका के करियर का सबसे सफल गाना माना जाता है। अब कनिका कपूर के नए गाने के आने के बाद पाकिस्तानी सिंगर ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
हदीका ने इंस्टाग्राम पर कनिका कपूर के गाने का पोस्टर डालते हुए लिखा “एक और नया दिन और एक और बेशर्मी से चुराया हुआ मेरा गाना। ये गाना मेरी माँ ने लिखा था। मुझसे किसी ने कोई परमिशन नहीं ली। न ही मुझे कोई इनफार्मेशन मिली। मुझे कोई रॉयल्टी नहीं दी गयी। उन्होंने इस गाने को इस्तेमाल किया जिसे मेरी माँ ने लिखा था और मैंने गाया था। सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने की स्कीम समझकर।”
हदीका ने आगे लिखा “मेरे सांग हमेशा से चोरी होते आये है। शाहरुख़ खान की फिल्म में प्रीटीज़िंटा की फिल्म में और स्टेज आर्टिस्ट अपनी एल्बम में। और हैरत की बात ये है की ये सींग यूट्यूब पर लाखो करोड़ो व्यूज कमेटी है और मेरे लिए लिखा दिया जाता है की original song by हदीका कियानी।”
हदीका ने आगे लिखा “मैं बता देना चाहती हु की मैं ज़िंदा हु और मेरे गांव का कॉपीराइट अभी भी मेरे पास है। ऐसी चीज़े काम नहीं करती है।आर्टिस्ट को उसकी मेहनत का जायज़ हिस्सा मिलना चाहिए। मुझे इस सिंगर से किसी भी उस सिंगर से कोई तकलीफ नहीं जो मेरे गाने चुराते है बस कुछ चीज़े ऐसे नहीं होनी चाहिए। खैर पाकिस्तानी म्यूजिक के चुराने का सिलसिला जारी । “
आपको बता दे बूहे बारिया के संगीत को कई बार कॉपी किया गाया है शाहरुख़ खान की फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम ‘ का टाइटल ट्रैक हो या प्रीटी ज़िंटा का ‘दिल है तुम्हारा’ फिल्म का गाना ‘दिल लगा लिया’ या फिर सिंगर दर्शन रावल का गाना ‘हवा बनके’। सभी में हदीका का म्यूजिक इस्तेमाल किया गाया है। हालाँकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इंडिया के संगीतकार पाकिस्तानी संगीत चुराकर बना चुके है वो भी बिना कोई क्रेडिट दिए।