आइसोलेशन वार्ड में कनिका कपूर ने मचाया बवाल, अस्पताल प्रशासन बोला - स्टार की तरह नखरें न दिखाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आइसोलेशन वार्ड में कनिका कपूर ने मचाया बवाल, अस्पताल प्रशासन बोला – स्टार की तरह नखरें न दिखाएं

कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लखनऊ के जिस अस्पताल में सिंगर कनिका कपूर का इलाज चल

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है और अब मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को भी इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है। बेबी डॉल और छिल गये नयना जैसे गाने से चर्चित हुई कनिका कपूर के कोरोना वायरस में चपेट में आने के बाद स्वीकार किया कि उसे लंदन से आने के बाद खुद को अलग थलग रखना चाहिये था। 
1584863458 20
बॉलीवुड जगत में आया यह पहला मामला है। ऐसी खबरें थी कि कनिका  ब्रिटेन से लखनऊ लौटी थीं कनिका लखनऊ की रहने वाली हैं जबकि उनके तीन बच्चे लंदन में पढ़ते हैं। ‘फ्लू’ के लक्षण पाए होने के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
1584863468 21
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लखनऊ के जिस अस्पताल में सिंगर कनिका कपूर का इलाज चल रहा है, उस अस्पताल के अधिकारियों ने गायिका से एक मरीज की तरह पेश आने को कहा है, न कि एक स्टार की तरह। 
1584863479 22
संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने अपने बयान में कहा, “अस्पताल में जो संभव है, उसमें कनिका कपूर को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्हें एक मरीज के रूप में सहयोग करना चाहिए और लखनऊ में एक स्टार के नखरे नहीं दिखाने चाहिए।”
1584863491 23
उन्होंने आगे कहा, कनिका को खुद की मदद करने के लिए अस्पताल के साथ सहयोग करना होगा। यह बयान तब आया है, जब गायिका ने आरोप लगाया था कि उन्हें जिस कमरे में रखा गया है, वह काफी गंदा है और वहां मच्छर भी हैं। 
1584863509 24
निदेशक ने कहा, “उन्हें अस्पताल के रसोईघर में बने ग्लूटेन मुक्त आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्हें जिस आइसोलेशन कमरे में रखा गया है, वहां एक शौचालय, मरीजों का बिस्तर और एक टीवी है। उनके रूम का वेंटिलेशन एक अलग एयर हैंडलिंग यूनिट से किया जा रहा है, जो कोविड-19 यूनिट के लिए है।”
1584863522 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।