कनिका कपूर ने अपनी शादी की पार्टी में पति संग लगाए 'बेबी डॉल' पर ठुमकें, रेड ड्रेस में बिखेरे जलवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कनिका कपूर ने अपनी शादी की पार्टी में पति संग लगाए ‘बेबी डॉल’ पर ठुमकें, रेड ड्रेस में बिखेरे जलवे

कनिका के रिस्पेशन पार्टी के कुछ वीडियों सामने आए है। इन वीडियों में कनिका कपूर और उनके पति

बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर हाल ही में एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई हैं। बता दें कनिका ने एनआरआई गौतम हाथीरमानी से शादी की है। दोनों की शादी शुक्रवार 20 मई को लंदन में हुई थी। इस शादी की फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। अब इसी के साथ कनिका के रिस्पेशन पार्टी के कुछ और वीडियों सामने आए है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इन वीडियों में कनिका कपूर और उनके पति गौतम अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ जमकर डांस करते दिखाई दे रहें हैं।
1653218976 281938320 692691308629795 7402548240451403880 n
आपको बता दें, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कनिका कपूर और उनके पति गौतम के रिस्पेशन पार्टी के वीडियो और फोटोज़ दोनों के दोस्तों ने शेयर किए हैं। शेयर की गई इस वीडियो में कनिका रेड कलर की चमकीली ड्रेस में नज़र आ रहीं है। तो वहीं गौतम ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट्स में दिखाई दे रहें हैं। साथ ही इस पार्टी में कनिका अपने पति गौतम के साथ अपने ही सुपरहिट गाने ‘बेबी डॉल’ पर धमाकेदार डांस करती नज़र आ रहीं हैं।
1653218997 281569977 5538204022880362 5335807357623671912 n
इस वीडियों में देखा जा सकता है कि कनिका के दोस्तो ने अपने कंधों पर उठा रखा हैं। साथ ही वो कंधों पर ही डांस करती दिख रहीं है और साथ में कनिका अपने पति को किस करती भी नज़र आ रहीं हैं। कनिका के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रही है। लोग उनकी इस वीडियो पर खूब कॉमेंट कर रहें हैं। साथ में इस कपल को शादी की ढेरो बधाईयां भी दे रहें हैं।

साथ ही बता दें, कनिका ने अपनी शादी की फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी में इस पोस्ट-वेडिंग पार्टी की फोटोज़ भी शेयर की हैं। बता दें कि ये कनिका कपूर की दूसरी शादी है। कनिका की पहली शादी केवल 18 साल की उम्र में बिज़नस-मैन राज चंडोक के साथ हुई थी। इसके बाद कनिका और राज के 3 बच्चे आयाना, समारा और युवराज हुए। कुछ सालों बाद ही कनिका का तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने अपना सिंगिंग करियर बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।