अपने एक मीम के चलते फिर मुश्किलों में पड़ी Kangna Ranaut, भड़के लोगो ने ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने एक मीम के चलते फिर मुश्किलों में पड़ी Kangna Ranaut, भड़के लोगो ने ऑफिस के बाहर किया धरना प्रदर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर एक मीम शेयर किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पन्गा क्वीन कंगना रनौत हमेशा अपने किसी न किसी बयान के चलते सुर्खियों में छायी ही रहती हैं। एक्ट्रेस को आये दिन किस न किस मुद्दे में पड़ते हुए देखा जाता हैं जिसके बाद वह इनडायरेक्टली ट्रोलर्स का निशाना बन ही जाती हैं। हाल ही में फिर एक बार सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर करने के बाद एक्ट्रेस मुश्किल में फंस गई है। जिसके चलते कंगना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शक किया जा रहा है।  
1682144160 kangana ranaut 1667053096748 1682085574800
दरअसल कुछ समय पहले तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक बच्चे से खुद को किस करने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर विवाद हुआ था। इसके लिए दलाई लामा ने मांफी भी मांगी थी। इस वीडियो पर कई मीम्स भी बनाए गए थे। एक मीम में दलाई लामा की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के चेहरा लगा दिया गया था। इसे कंगना ने भी ट्वीट किया था।
1682144194 kangana instagram story tv9 bharatvarsh
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘हम्म, दोनों को एक ही बीमारी है। बिल्कुल दोनों दोस्त हो सकते हैं। कंगना की ये बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। जिसके बाद अब कंगना को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस के बाहर कुछ लोगों ने विरोध किया। हालांकि इसे लेकर कंगना ने सफाई भी पेश की है। 
कंगना रनौत इंस्टाग्राम स्टोरी
1682144251 screenshot 3
कंगना ने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा है- मेरे पाली हिल ऑफिस के बाहर बौद्ध लोगों का एक समूह विरोध कर रहा है। दे दिया है। मेरे द्वारा शेयर किए गए मीम से किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। बाइडेन और दलाई लामा की दोस्ती महज एक मजाक थी। कृपया मेरी भावनाओं को गलत न समझें।
कंगना ने आगे लिखा है कि वह बुद्ध की शिक्षाओं को मानती हैं। एक्ट्रेस ने दलाई लामा की सेवाओं और लोगों को प्रेरित करने वाले विचारों को सलाम किया है. कंगना ने धरने पर बैठे लोगों से अपील की है और कहा है कि मैं किसी के लिए कुछ भी बुरा नहीं कह रही हूं। आप लोग इतनी गर्मी में खड़े न हों, अपने घर जाकर आराम करें।
1682144362 kangana ranut
कंगना ने भी कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही और माफी भी मांगी। वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा हो. कंगना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।