कंगना रनौत का दावा, सुशांत सुसाइड केस को लेकर बोलीं, अगर नहीं कर पाई आरोप साबित तो वापस कर दूंगी पद्मश्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत का दावा, सुशांत सुसाइड केस को लेकर बोलीं, अगर नहीं कर पाई आरोप साबित तो वापस कर दूंगी पद्मश्री

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल सा मचा हुआ

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल सा मचा हुआ है। एक्टर के दुनिया को अलविदा कहने के बाद से नेपोटिज्म और पक्षपात की बातें एक बार फिर से तेज हो गईं। इस बीच कई सारे सामने आये जिनका कहना है सुशांत की सुसाइड को प्लान मर्डर तक कह दिया। ठीक कुछ ऐसी ही बातें और नेपोटिज्म के सवाल अभिनेत्री ने भी उठाए थे। इतना ही नहीं कंगना की और से अब ये दावा किया है कि अगर वो जांच में अपनी बातें साबित नहीं कर पाईं तो वो अपना पद्मश्री सम्मान लौटा देंगी।
1595055255 4
क्या बोलीं कंगना रनौत?

हाल ही में न्यूज चैनल से बात करते हुए कंगना रनौत ने इस पर चर्चा करी और बोलीं ‘मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेक‍िन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर, मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।
1595055309 5
सुशांत की मौत पर कही ये बात
बता दें कि सुशांत के निधन हो जाने के बाद एक कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक प्लान्ड मर्डर है। हालांकि कंगना का ये मतलब नहीं था कि किसी ने सुशांत का मर्डर किया है पर कुछ लोगों के दबाव में आकर एक्टर ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। इन बातों के अलावा उन्होंने ये भी   कहा था कि सुशांत एक रैंक होल्डर है वो इस तरह का जानलेवा कदम नहीं उठा सकते।

याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को  मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं मेड‍िकल रिपोर्ट्स के मुताबिक मालूम हुआ वो डिप्रेशन में थे,ऐसे में कुछ भी साफ नहीं हो पाने पर पुलिस इस मामले में कई लोगों का बयान तो ले ही चुकी है साथ ही इस मामले पर जांच अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।